Begin typing your search above and press return to search.

आंखों से नहीं देख पाने वाले भी इस कैलेंडर को पढ़ सकेंगे…..दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए राज्य में पहली बार आया ब्रेल कैलेण्डर

आंखों से नहीं देख पाने वाले भी इस कैलेंडर को पढ़ सकेंगे…..दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए राज्य में पहली बार आया ब्रेल कैलेण्डर
X
By NPG News

बलौदाबाजार, 8 जनवरी 2020।राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा पहली बार दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि पर आधारित कैलेण्डर का निर्माण किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को आज यहां सभाकक्ष में स्थानीय समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला ने इसकी सौजन्य प्रतियां भेंट की। ब्रेल लिपि के जनक सर लुईस ब्रेल की 211वीं जयंती के अवसर पर ब्रेल कैलेण्डर 2020 का विमोचन विगत दिनों समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने किया । उल्लेखनीय है कि राज्य के एकमात्र सरकारी ब्रेल प्रेस बिलासपुर द्वारा खूबसूरत ब्रेल कैलेण्डर तैयार किया गया है।

कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग की अनूठी पहल की सराहना की । उन्होने विभाग को बधाई देते हुए जिले में ब्रेल लिपि के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक सख्या में नेत्रहीनों को ब्रेल भाषा में शिक्षित करने हेतु विशेष प्रयास किये जाने निर्देश दियें। आशा शुक्ला बताया कि जिले में दृष्टिबाधित दिव्यांगजन की सख्या लगभग 1240 है जिनमें से विशेष विधालय में अध्ययनरत सैकड़ो बच्चे ब्रेल लिपि में पारंगत है। विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए नेत्रहीनों हेतु पहली बार ब्रेल कैलेण्डर 2020 का मुद्रण किया गया है। 21 पेज इस कैलेण्डर की शुरूआत ब्रेल लिपि में मुद्रित छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय गीत ’’अरपा पैरी के धार’’ होती है। इसमें सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश की जानकारी के साथ 12 माह का कैलेण्डर है। कैलेण्डर की विशेषता है कि इसे दृष्टिहीन के साथ सक्षम व्यक्ति भी उपयोग में ला सकते है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार लवीना पाण्डेय एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थें।

Next Story