मुंबई I अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
दरअसल, जीशान कादरी पर फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जीशान पर आरोप लगा है कि उन्होंने शालिनी चौधरी के साथ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जीशान पर शालिनी चौधरी ने कार चोरी करने और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। शालिनी चौधरी ने कहा कि मैं अपने दो बच्चों के साथ मलाड में रहती हूं। मेरी शालिनी चौधरी फिल्म्स नाम की कंपनी है। साल 2017 में मैं जीशान कादरी से मिली थी। उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट के शो क्राइम पेट्रोल के लिए के फाइनेंस की जरूरत थी। शालिनी चौधरी ने बताया कि जीशान कादरी और उनकी वाइफ प्रियंका ने सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में उन्हें पार्टनर बनाने की बात कही थी। जीशन ने उस समय शालिनी से कहा था कि शो के लिए काम करने के लिए उनके पास कार नहीं है। उन्हें काम के लिए अच्छी कार की जरूरत है। इसके बाद जीशान और उनकी वाइफ ने शालिनी का भरोसा जीतकर उनकी Audi-A-6 कार ले ली थी, लेकिन कुछ समय बाद जीशान ने शालिनी के कॉल्स पिक करने भी बंद कर दिए। साल 2020 में भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में जीशान के खिलाफ धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। कादरी पर फिल्म फाइनेंसर-प्रोड्यूसर जतीन सेठी ने 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जीशान कादरी ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया है। इस फिल्म में जीशान ने डेफिनिट का रोल प्ले किया था। जीशान को बॉलीवुड में इसी फिल्म से पहचान मिली थी।