Zeenat Aman Smoking Photo: सिगरेट फूंकते जीनत अमान ने अपनी पुरानी फोटो की शेयर, पोस्ट वायरल कर बोली- जिंदगी में आई ऐसी...
Zeenat Aman Smoking Photo: सिगरेट फूंकते जीनत अमान ने अपनी पुरानी फोटो की शेयर, पोस्ट वायरल कर बोली- जिंदगी में आई ऐसी...

Zeenat Aman
Zeenat Aman Smoking Photo: मुंबई। 70-80 दशक में हिंदी सिनेमा में दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान हैं. जो आज भी अपनी बेबाकी और खुले विचारों की वजह सुर्खियों में बनी हुई हैं.
दरअसल, सिगरेट पीना बेहद खराब लत होती है, लेकिन कुछ लोग इसको शौक मानते हैं तो कुछ स्टाइल मानते हैं. आम से लेकर खास तक बहुत से लोग सिगरेट के शौकीन होते हैं. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड के कई हीरो और हीरोइनें सिगरेट पीने की शौकीन हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिन में कई सिगरेट पीती थीं. फिर एक दिन उनकी जिदंगी में ऐसी खुशी आई कि उन्होंने स्मोकिंग को हमेशा-हमेशा से लिए छोड़ दिया. इस एक्ट्रेस का नाम जीनत अमान है. जी हां...जीनत अमान सत्तर और अस्सी के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से सहित बॉलीवुड के सभी हिट एक्टर्स के साथ काम किया है. ऐसा कहा जाता है कि जीनत अमान अपने करियर के दौरान काफी स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं. वह खुलकर पार्टियों में सिगरेट पीती हुई दिखाई देती थीं. फिर जीनत अमान की जिंदगी में ऐसी खुशी आई कि उन्होंने सिगरेट को हमेशा के लिए छोड़ दिया. इस बात की खुलासा दिग्गज एक्ट्रेस ने खुद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एकत पोस्ट शेयर अपनी सिगरेट की लत के बारे में बताया है. देखिए तस्वीरें...
बता दें कि, जीनत अमान ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह डायरेक्टर जॉय मुखर्जी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आईं. तस्वीर में जीनत अमान सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने गुजरे जमाने को याद किया और डिंपल कपाड़िया की जमकर तारीफ की. पोस्ट के आखिरी में अपनी सिगरेट की लत के बारे में बात करते हुए जीनत अमान ने लिखा, 'कृपया इस तस्वीर में मेरी स्मोकिंग से प्रभावित न हों! मैं स्वीकार करती हूं कि मैं अपनी टीन ऐज के अंत और 30 के दशक की शुरुआत के बीच कुछ सिगरेट का आनंद लेती थी, लेकिन जैसे ही मैं अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुई, वह सब खत्म हो गया! सोशल मीडिया पर जीनत अमान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.