Begin typing your search above and press return to search.

Zee5 True Crime Series 2026 : नीला ड्रम : मुस्कान मर्डर केस और साल 2025 के वो 5 बड़े कांड जिन्होंने प्यार से भरोसा उठा दिया उन कांडों पर आई वेब सीरीज, जानें कब और कहाँ देख सकते हैं

Zee5 True Crime Series 2026 : साल 2025 की वो दर्दनाक यादें एक बार फिर ताज़ा होने वाली हैं, जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उत्तर प्रदेश का वो मशहूर नीला ड्रम वाला मुस्कान केस तो आपको याद ही होगा

Zee5 True Crime Series 2026 : नीला ड्रम : मुस्कान मर्डर केस और साल 2025 के वो 5 बड़े कांड जिन्होंने प्यार से भरोसा उठा दिया उन कांडों पर आई वेब सीरीज, जानें कब और कहाँ देख सकते हैं
X

  Zee5 True Crime Series 2026 : नीला ड्रम : मुस्कान मर्डर केस और साल 2025 के वो 5 बड़े कांड जिन्होंने प्यार से भरोसा उठा दिया उन कांडों पर आई वेब सीरीज, जानें कब और कहाँ देख सकते हैं

By UMA

Muskan Blue Drum Case Web Series : मुंबई : साल 2025 की वो दर्दनाक यादें एक बार फिर ताज़ा होने वाली हैं, जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उत्तर प्रदेश का वो मशहूर नीला ड्रम वाला मुस्कान केस तो आपको याद ही होगा, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए थे। अब वही खरनाक वारदात आपको ओटीटी पर फिल्म की तरह दिखाई देगी, मेकर्स ने इस पर सीरिज बनाई हैं

Muskan Blue Drum Case Web Series : एक सीरीज में होगी 5 खौफनाक कहानियां इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ मुस्कान-साहिल का मामला ही नहीं है। बल्कि इसमें साल 2025 के उन सभी 5 बड़े हादसे को दिखाया गया हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इस सीरीज में ,इंदौर के सोनम और राज के केस के साथ-साथ भिवानी इन्फ्ल्यूएंसर कांड, मुंबई का नालासुपारा टाइल कांड और दिल्ली का इलेक्ट्रिक शॉक कांड भी शामिल है। ये सारे वो मामले थे जिन्होंने शादी और प्यार पर से लोगो का भरोसा ही उठा दिया था

सीरिज में होगा पूरा सच

इस सीरिज की खास बात ये होगी की इसमें फालतू की मिर्च-मसाले वाली एक्टिंग यानि बनावटी पार्ट को बहुत कम दिखाया गया हैं । इसमें पुलिस छानबीन के ओरिजनल वीडियो होंगे, गवाहों के बयान और उस समय जो पुलिस ने छानबीन की थी वो सही-सही दिखाया गया हैं । इससे पहले भी बुराड़ी कांड जैसी सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था, क्योकि लोगो को बनावटी से ज्यादा सच्ची घटना पसंद आती हैं

कहाँ और कब देख सकेंगे ये सीरीज

अगर आप भी इन वारदातों के पीछे का कड़वा सच जानना चाहते हैं, तो इसकी स्क्रीनिंग आज यानी 9 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इस पूरी सीरीज को 5 अलग-अलग भागो में बांटा गया है, जिसमें हर केस को बारीकी से दिखाया गया हैं

Next Story