Begin typing your search above and press return to search.

YouTube स्टार ने बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसा वसूले 80 लाख, हुई गिरफ्तार, पति फरार

YouTube स्टार ने बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसा वसूले 80 लाख, हुई गिरफ्तार, पति फरार
X
By NPG News

एनपीजी डेस्क। देश की राजधानी में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। जिसमे यूट्यूब स्टार ने कारोबारी को अपने जाल में फंसाया फिर रेप केस में फ़सवाने की धमकी देकर 80 लाख रुपये वसूल लिए। पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। तो वही ब्लैकमेलिंग व अवैध वसूली में साथ देने वाला उसका पति फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के कारोबारी दिनेश यादव एक विज्ञापन फर्म चलाते हैं। यूट्यूबर कादिर से कुछ समय पहले ही दिनेश की मुलाकात हुई थी। कादिर के 6 लाख से भी अधिक फालोवर है। इसलिए दिनेश ने अपने फर्म का प्रचार कादिर के यूटुयूब चैनल पर करने की बात कही। जिस पर कादिर तैयार हो गयी। और इसके लिए 2 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इस तरह से उससे दोस्ती हो गयी। दिनेश ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कादिर व उसके पति मनीष उर्फ विराट बेनीवाल के साथ पार्टी करने वह अगस्त में क्लब गया। वहां उन्होंने 1 कमरा बुक किया था। पर जब अगली सुबह वह उठा तो कादिर का पति वहां नही था और कादिर ने उसे अपना एटीएम कार्ड,स्मार्ट घड़ी देने को कहा। नही तो उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। बाद में डरा डरा कर 80 लाख रुपये से ज्यादा की रकम व गिफ्ट्स की उगाही की। परेशान होकर पीड़ित दिनेश ने अपने पिता को सारी बात बता दी। पिता की सलाह पर दिनेश ने कादिर और उसके पति मनीष उर्फ विराट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

दिल्ली को सेक्टर-50 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच कादिर ने एक अदालत में अंतरिम जमानत याचिका लगा दी थी। जो खारिज हो गयी। फिर कल पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया तो वही उसके पति मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फरार हो गए। पुलिस ने कल उसे अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया है और उससे पैसे व गिफ्ट्स की बरामदगी की कोशिश में लगी है। बताया जा रहा है कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Next Story