Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: फूफा-सा, दादी-सा पर शेरनी की तरह दहाड़ी काजल, तोड़ी सालों की जंजीर...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 February 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शनिवार 8 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान आरके और शिवानी को अभिरा के घर लेकर जाते हैं। इसी बीच अभिरा और रूही मिलकर अबीर से चारू-कियारा के बारे में बात करते हैं और फिर अभिरा अबीर की सारी प्लानिंग खोल देती है कि कैसे अबीर कियारा के जरिए चारू को तड़पाना चाहता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अभिरा अपने परिवार को चारू और अबीर के रिश्ते के लिए मनाती है, लेकिन मनीष गोयनका इसके लिए नहीं मानता। वह कावेरी पोद्दार और संजय बंसल की वजह से इस रिश्ते के लिए मना करता है और इस वजह से अभिरा जिद्द करने लगती है। दूसरी तरफ अरमान चारू और अबीर को बारे में पोद्दार हाउस में बात करता है और तभी कियारा भी पीछे हटकर अपनी बहन की खुशी चुनती है। तब संजय बंसल ड्रामा करते हैं, लेकिन रूही उन्हें संभाल लेती है। लेकिन कावेरी पोद्दार बीच में आकर गोयनका हाउस जाकर इस रिश्ते के लिए मना करने का फैसला लेती है, लेकिन अभिरा की एक कोशिश सब बदल देती है।
आगे देखेगे कि, अभिरा अपने घर में सबको शादी के लिए मनाकर काजल को एक मैसेज करती है, जिसमें वह काजल बुआ को चारू का साथ देने के लिए कहती है और फिर काजल अपनी आवाज उठाती है। काजल अपनी मां और संजय बंसल यानी पति की बैंड बजा देती है। वह दोनों को चारू और अबीर के रिश्ते के लिए मना लेती है। वह साफ बोलती है कि उसकी बेटी अपनी शर्तों पर जिएगी। बेशक वह अच्छी पत्नी और बेटी बनने में लगी रही। काजल की ये बातें सुनकर कावेरी पोद्दार अबीर और चारू के रिश्ते के लिए मना जाती है, लेकिन एक शर्त रखती है। कावेरी पोद्दार साफ बोलती है कि अगर फ्यूचर में चारू और अबीर के रिश्ते में कोई दिक्कत आई। तो चारू अकेले ही इसे संभालेगी। पोद्दार परिवार के लोग कभी इसका साथ नहीं देंगे। तब अरमान ये शर्त मान लेता है।