Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पौद्दार और गोयनका में मचेगा बवाल, बच्चा लाएगा दोनों भाइयों के बीच बड़ा दीवार...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में रविवार 1 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और अरमान अपने बच्चे को बचा लेंगे और जैस ही बच्चे को घर लेकर आएंगे। तब विद्या बच्चे की नजर उतारेगी। लेकिन अभिरा की नहीं उतारेगी। तब अरमान अभिरा की नजर उतारेगा और उसे रूम में जाने को बोलेगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, पूरा पौद्दार और गोयनका परिवार यह जानता है कि बीएसपी अरमान और अभिरा का बेटा है। अब ऐसे में जब सभी को यह मालूम चलेगा कि जिस बच्चे को अभिरा अपना मानकर पाल रही है वह असल में रूही का है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान यह कसम खाएगा कि कुछ भी हो जाए मैं अभिरा को यह सच पता नहीं चलने दूंगा कि बीएसपी हमारा नहीं बल्कि रोहित और रूही का बेटा है। प्रोमो में दिखाया गया है कि पूजा के बाद पंडित जी बताएंगे कि बच्चे के जातकरण का मुहूर्त गुरुवार का रखा गया है। रोहित यह सुनते ही सबके सामने चहकते हुए कहेगा, "सारी तैयारियां मैं करूंगा।" पूजा के बाद अकेले में अरमान अपने छोटे भाई से पूछेगा कि तूने सबके सामने यह क्यों कहा कि सारी तैयारियां तू करेगा? जवाब में रोहित कहेगा- दक्ष का बाप मैं हूं, और अभी से कह देता हूं। जातकर्म के दिन रूही अपने बच्चे को अपनी गोद में लेकर पूजा भी करेगी।
आगे देखेगे कि, रोहित अपने बड़े भाई अरमान से कहेगा कि आपके पास गुरुवार तक का वक्त है भैया। सारी बात सच-सच अभिरा भाभी को बता दो। वरना मैं बता दूंगा। यह सुनकर अरमान सन्न रह जाएगा। अभिरा यह भांप जाएगी कि अरमान लगातार गुमसुम रहने लगा है और किसी बात को लेकर परेशान रहता है। वह खुद तो अपने पति से इस बारे में सवाल नहीं कर पाएगी लेकिन रोहित से इस बात का जिक्र करेगी। अभिरा रोहित से कहेगी कि अरमान किसी परेशानी में है। मुझे पता है कि कुछ तो बात है। रोहित सीधा जवाब ना देते हुए खामोश खड़ा रहेगा। अभिरा फिर से पूछेगी कि तुम्हें कुछ पता है क्या? तब रोहित यह कहकर बात खत्म कर देगा कि अरमान भैया आपसे बहुत बड़ी बात छिपा रहे हैं।