Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पत्नी के सामने झुकने को मजबूर होगा अरमान, शो में होगा मेलोड्रामा...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, ऑफिस में अभिरा बेहोश होकर गिर जाती है. अभिरा की हालत देखकर अरमान घबरा जाता है. डॉक्टर अरमान को बताती है कि अभिरा मां बनने वाली है. लोग इस दौरान अरमान को ताने मारते हैं. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अरमान अभिरा के होश में आते ही उससे भिड़ जाएगा. अरमान से बहस करने के बाद अभिरा घर के लिए रवाना हो जाएगी. इस दौरान अभिरा बारिश में भीग जाएगी. अरमान छतरी लेकर अभिरा के पास जाएगा. इस दौरान अरमान को अभिरा के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा. अभिरा अरमान को अपनी रिपोर्ट्स दिखाएगी. अरमान को पता चल जाएगा कि प्रेग्नेंसी में अभिरा की जान भी जा सकती है.
आगे देखेगे कि, घर पर अरमान अभिरा को अबॉर्शन करने के लिए कहेगा. अभिरा अरमान की बात मानने से इनकार कर देगी. अरमान अभिरो को जबरदस्ती अस्ताल लेकर जाएगा. कावेरी भी अरमान और अभिरा के पीछे पीछे अस्पताल जा पहुंचेगी. यहां पर कावेरी अरमान पर भड़क जाएगी. कावेरी अपने घर के चिराग को ऐसे हाथ से नहीं जाने देगी. कावेरी की वजह से अरमान अभिरा का अबॉर्शन नहीं करवा पाएगा. अरमान को मानना पड़ेगा कि अभिरा को ये बच्चा पैदा करना चाहिए. ऐसे में अरमान अभिरा का पहले से भी ज्यादा ख्याल रखना शुरू कर देगा. अरमान और अभिरा की क्लोजनेस विद्या और रूही को बर्दाश्त नहीं होगी.