Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: कियारा के साथ बिहा रचाएगा अभीर, रिश्तों में अब आएगा आंधी-तूफान...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 February 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 6 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, एक तरफ जहां अरमान और अभिरा का तलाक टल जाता है तो वहीं अभीर गोयनका हाउस से भागकर चारू से मिलने के लिए पहुंचता है. इस दौरान वह चारू के सामने अपने प्यार का इजहार कर देता है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अभीर चारू के साथ पोद्दार हाउस पहुंचेगा, जिसके बाद संजय चारू से पूछेगा कि कहीं अभीर ने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया है. चारू झूठ बोलेगी और कहेगी की मुझे ऑफिस से आने में देर हो गई और अभीर रास्ते में मिल गया था. ये तो केवल मुझे ड्रॉप करने आया है. इसके बाद अभीर चारू को पर्दाफाश करते हुए कहेगा कि ये झूठ बोल रही है, ये मुझसे आखिरी बार मिलने आई थी और मुझे समझाया कि हम दोनों का कुछ नहीं हो सकता. हमारा साथ में कोई भविष्य नहीं है. अभीर सबको बताएगा कि चारू ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया है, जिसके बाद वह सभी के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देगा. कियारा भी अभीर से शादी के लिए हां कह देगी.
आगे देखेगे कि, जब अभिरा अभीर को रोक रही होगी तभी आरके का कॉल उसे आएगा. हालांकि उसके फोन उठाने से पहले ही अरमान देख लेगा और वह गुस्से में अभिरा का फोन पानी में फेंक देगा. उधर शिवानी अपनी बहू के घर में ना होने पर परेशान दिखेगी और वह आरके से बार-बार जिद करेगी कि वह उसे उसकी बहू यानी अभिरा के पास लेकर जाए.