Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: इस हाल में अरमान-रूही को बाथरूम में देख दंग रह जाएगी अभिरा, अब होगा ये बड़ा तमाशा...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 April 2025: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” सोमवार 14 अप्रैल 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान और रूही को एक साथ योगा करने के लिए कहती है और फिर दोनों को साथ देखकर थोड़ा अजीब महसूस करती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में भी ऐसा ही होगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, स्वर्णा के वीडियो कॉल से होगी जिसमें अभिरा दक्ष संग बातें कर रही होगी। इस दौरान दक्ष अरमान को अपना पापा कहेगा। स्वर्णा आने वाले तूफान को लेकर अभिरा को चेतावनी देगी। योग क्लास के दौरान रुही अरमान को रोहित कहकर बुलाएगी। इस दौरान रुही अपने फोन से रोहित की तस्वीरें गलती से डिलीट कर देगी। हालांकि अरमान उसे समझाएगा कि इस दर्द के साथ जीना होगा। वहीं दूसरी तरफ कियारा अभीर को जलाने के लिए एक नया लड़का पटाएगी लेकिन उसे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ेगा। अभिरा अरमान के लिए कैंडल नाइट डिनर तैयार करेगी लेकिन रुही के साथ आ जाने से वो भी बर्बाद हो जाएगा। धीरे-धीरे अरमान के बीच रुही अपनी जगह बना रही होगी। पुलिस कृष को अरेस्ट कर लेगी क्यूंकी उसके साथ वाले दोस्त ड्रग्स से नशे कर रहे होंगे। बेबीमून पर रुही सौंफ वाला पानी डस्टबिन में फेंक देगी जिसे अभिरा देख लेगी।
आगे देखेगे कि, अभिरा जैसे ही समझाने की कोशिश करेगी रुही उसे चार बातें सुना देगी ये कहते हुए कि ये उसकी पहली प्रेग्नेंसी नहीं है। रुही के कड़वे शब्दों से अभिरा रूठ जाएगी। तमाशा यही खत्म नहीं होगा रुही बार-बार कॉफी पीने की डिमांड लेकिन अभिरा उसे मना कर देगी। कैफे में बैठकर रुही कॉफी पिएगी की तभी उसके पेट में जोरों से दर्द होने लगेगा। तभी अरमान रुही को संभालेगा लेकिन वो बेहोश हो जाएगी। अपनी गोद में उठाकर अरमान रुही को अस्पताल ले जाएगा। खबर मिलते ही अभिरा भी दौड़ी अस्पताल पहुंच जाएगी।