Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: चारू के होने वाले पति की खटिया खड़ी करेगी अभिरा, अब आया ये धमाकेदार ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शनिवार 26 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा मां बनने वाली है और उसकी प्रेग्नेंसी में काफी ज्यादा कॉम्प्लिकेशन है. इसी वजह से अरमान अबॉर्शन का फैसला ले चुका है, लेकिन अभिरा ये नहीं चाहती. अब जल्द अभिरा को चारू की परेशानी का पता चलेगा. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, चारू और नीरज की सगाई के बाद अभिरा और अरमान उनके लिए एक डांस परफॉर्मेंस करते हैं, जिसमें सभी लोग शामिल हो जाते हैं. इसके बाद अभिरा को अस्पताल से कॉल आ जाता है, जिसमें अभिरा के अबॉशन का अपॉइंटमेंट का समय बताया जाता है. ये सुनकर अभिरा काफी दुखी हो जाती है और अरमान की बाहों में खूब रोती है. दूसरी तरफ स्वर्णा और मनीष, अभिरा-अरमान को वेकेशन पर ले जाने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन अरमान मना कर देता है. इसके बाद चारू अभिरा के लिए गिफ्ट लाती है, लेकिन वह गलती से रूही के गिफ्ट से बदल जाता है, तो रूही अकड़ में आकर अपना गिफ्ट ले जाती है.
आगे देखेगे कि, अभिरा काफी ज्यादा परेशान होती है, तो अगले दिन अरमान उसे संभालता है और फिर अभिरा दादी सा से मिलने जाती है. यहां पर दादी सा उस पर खूब प्यार लुटाती है और उसे हार और जीत में अपना सपोर्ट देती है. ये सब कुछ काजल, मनीषा और विद्या गुपचुप देखते हैं. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा चारू के शरीर पर निशान देख लेगी और उसे अंदाजा हो जाएगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. वह धीरे धीरे चारू की परेशानी का पता लगा लेगी और नीरज का असली चेहरा सबके सामने लाने की तैयारी में जुट जाएगी.