Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान की उड़ी धज्जियां, अभिरा की इस बात को सुन डर से कांप उठी दादी सा...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 February 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 20 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, चारू की तलाश में सभी लोग लगे रहते हैं और अबीर सोच लेता है कि चारू इस बार भी प्यार से पीछे हट गई गई है. इसी वजह से अबीर का गुस्सा फटता है. इतना ही नहीं, मनीष गोयनका भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाते. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अरमान और अभिरा के साथ सभी लोग चारू के लिए परेशान होते हैं, तभी मनीष गोयनका का गुस्सा फटता है और वह सबको सुनाता है. वह अरमान को भी सुनाता है, तो अभिरा बीच में आकर अपने बी नानू को रोक देती है. तभी वह कावेरी पोद्दार को सुनाते हुए उन्हें 'दोगलेपन' का टैग देता है. तभी चारू का भाई सबको एक चिट देता है, जिसमें चारू की तरफ से लिखा होता है कि वह शादी छोड़कर जा रही है. ये सुनकर अबीर गुस्से में चला जाता है और फिर वह कियारा से शादी कर लेता है. इसी बीच पोद्दार हाउस में घर में कलेश जारी रहता है. दादी सा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह अभिरा को सुनाने लगती है. तब अरमान अभिरा की साइड लेता है.
आगे देखेगे कि, दादी सा अरमान को सुनाने लगती है. वह अरमान को गंदा खून तक बोल देती है. वह उसे याद दिलाती है कि अगर वह उसे बचपन में इस घर में नहीं लाती, तो पता नहीं वह कहां पड़ा होता. दादी सा अरमान को सगे-सौतेला का पाठ फिर पढ़ा देती है, लेकिन इस बार अभिरा शांत नहीं रहती. अभिरा दादी सा को मुंहतोड़ जवाब देती है. वह साफ बोलती है कि दादी सा ने अरमान को कभी अपना पौता माना ही नहीं, तभी तो वह जिस तरह अरमान के साथ बर्ताव करती है, बाकि किसी के साथ नहीं करती. इतना ही नहीं, अभिरा दादी सा पर घर में सबसे बड़ा रायता फैलाने का आरोप लगाती है. तभी इस बवाल में कियारा और अबीर शादी करके आ जाते हैं. तब अरमान और अभिरा का गुस्सा कियारा पर निकलता है. अभिरा दोनों को खूब सुनाती है, तो कियारा अबीर वहां से चले जाते हैं. इस वजह से मनीषा की तबीयत खराब हो जाती है.