Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान की बेगुनाही का ये शख्स खुलेगा राज, अभिरा को जेल पहुंचाएगी रुही...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में मंगलवार 10 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान सामने आता है और वह सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेता है, अरमान अभिरा से कहता है कि हमारा बीएसपी इस दुनिया में नहीं है और यह रुही-रोहित का बेटा है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, रोहित, अरमान को पूरे परिवार को सच्चाई बताने के लिए कहता है। रोहित कहता है बातों को छिपाकर रखने से चीजें और खराब हो जाएगी। रोहित कहता है उसे बता देना चाहिए कि उसने ही अभिरा को दक्ष दिया था। अरमान उसकी बात से असहमत होता है। अरमान कहता है कि वह नहीं चाहता कि दक्ष को बड़े होने पर ये बात पता चलें और वह अपने पिता से नफरत करें। अरमान ये कहकर वहां से चला जाता है और उन दोनों की बातें मनोज सुन लेता है।
आगे देखेगे कि, दक्ष को रूही संभाल नहीं पाती। रोहित उससे कहता है कि बच्चे को अभिरा के पास ले जाना चाहिए। इस बात पर वह गुस्सा हो जाती है। पोद्दार परिवार को लगता है कि रूही, दक्ष के साथ घुलमिल नहीं पाई है। यह देखकर मनोज सच्चाई को बताने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करता है। रूही बार-बार अभिरा का नाम सुनकर चिढ़ जाती है और विद्या से वादा लेती है कि अभिरा उसके बच्चे के पास कभी नहीं आएगी। कावेरी विद्या के फैसले की आलोचना करती है। दादी सा विद्या से कहती है वह अभिरा को ऐसी सजा क्यों दे रही है। रूही कहती है हर बार अभिरा का ही दर्द सबको क्यों दिखता है और उसका दुख किसी को नजर नहीं आता।