Begin typing your search above and press return to search.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा के संगीत में खुलेगा एक और बड़ा राज, गोयनका-पोद्दार को लगा तगड़ा झटका...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शुक्रवार 13 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा के संगीत में खुलेगा एक और बड़ा राज, गोयनका-पोद्दार को लगा तगड़ा झटका...
X
By Gopal Rao

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और अरमान की शादी की रस्में तमाशों के बीच आगे बढ़ रही हैं। अभिरा के मामा भात की रस्म मनीष गोयनका बहुत ही शानदार अंदाज में करता है जो रूही को पसंद नहीं आता और वह अपने बी नानू को काफी कुछ सुना देती है। मनीष को उसकी पत्नी स्वर्णा भी बहुत सुनाती है और फिर अगले दिन संगीत फंक्शन के बीच बारिश सारी प्लानिंग बर्बाद कर देती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, बारिश में पूरा पोद्दार परिवार खड़ा होता है और दादी सा संगीत कैंसल करने का बोल देती है लेकिन विद्या ऐसा होने नहीं देती। विद्या एक ढाबे में संगीत करने का आइडिया देती है और फिर सभी लोग वहां पहुंच जाते हैं। तब विद्या और माधव ढाबे वाले को फंक्शन के लिए मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो दादी सा आगे आकर पंजाबी में उनसे बात करती है और ढाबे वाले को मना लेती है। इस मौके पर अभिरा की तबीयत बिगड़ती है, लेकिन वह नजरअंदाज कर देती है। इसके बाद घर के सभी लोग पंजाबी स्टाइल में रेडी होते हैं और फिर अरमान सोलो डांस करके अभिरा को इंप्रेस कर देता है।

आगे देखेगे कि, डांस के बाद अभिरा अरमान से दादी सा को डांस करवाने के बारे में बात करती है और अरमान ये सुनकर हंस पड़ता है। इसके बाद सभी लोग अपने अपने पार्टनर के साथ डांस करते हैं। संजय को डांस करते देख सब लोग हैरान हो जाते हैं। इसके बाद अभिरा रोहित से दादी सा को डांस करवाने में मदद मांगती है और रोहित राजी हो जाता है। बाद में सभी लोग संगीत में डांस करते हैं लेकिन रूही ऐसा नहीं करती। दूसरी तरफ रूही स्वर्णा को बोलती है कि वह लोग यहां पर क्यों आए हैं? तब स्वर्णा रूही को समझाती है। मनीष भी रूही से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन रूही नहीं करती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story