Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 March 2025: दादी सा चलेगी नई घटिया चाल, पोद्दार हाउस से बाहर निकलते ही जिल्लत सहेगा अरमान...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 March 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” सोमवार 3 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान बुरी तरह से कावेरी पर भड़क जाएगा. अरमान कहेगा कि मां अपने बच्चे के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है लेकिन विद्या ने तो उसकी की दुनिया कुर्बान कर दी. कावेरी कहेगी कि विद्या इन सबमें कहीं भी गलत नहीं है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, शिवानी भी एक बार अरमान को घर ना छोड़ने की बात समझाती है, लेकिन अरमान नहीं मानता और वह अभिरा-शिवानी के साथ बाहर की ओर चल देता है. तब घर के लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तो कावेरी उन्हें भी घर से जाने की धमकी दे देती है. इसके बाद अरमान और अभिरा चले जाते हैं. माधव जैसे ही उनके पीछे जाने वाला होता है, तो विद्या उसे आत्महत्या करने की धमकी देकर रोक लेती है. अगले दिन अरमान उस घर में जाता है, जहां उसने बचपन बिताया. तब दादी सा वहां पहुंचकर सबको हैरान कर देती है और वो घर खरीदने की खबर अरमान को बताती है. वह इस मौके पर अरमान को बेइज्जत करके पोद्दार परिवार में लौटने के लिए कहती है तब अभिरा दादी सा को पत्थर दिल वाली बता देती है.
आगे देखेगे कि, अरमान टेंशन में होता है कि वह कैसे किसे संभालेगा. तभी वह अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में जाता है, जहां का बिल वह नहीं भर पाता. तब वहां आसपास बैठे वकील अरमान का मजाक उड़ाते हैं. इतना ही नहीं, वेटर भी अरमान को सुनाने लगता है, तो अभिरा बीच में आकर सबका मुंह बंद करती है और उस रेस्टोरेंट की पेमेंट करती है. इस मौके पर अभिरा अरमान के लिए चप्पल भी लाती है. वह पोद्दार हाउस से नंगे पैर निकलता है, तो अभिरा अरमान को अपने हाथ से चप्पल पहनाती है. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में माधव हंगामा करता है और घर के सारी चाकू-कैंची फेंक देने के लिए कहता है और विद्या को खूब सुनाता है. तब घर के बाकी लोग माधव को शांत करवाते हैं. अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि शिवानी की तबीयत बिगड़ जाती है और अरमान पैसों की किल्लत का सामना करता है.