Begin typing your search above and press return to search.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October 2024: अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच आएगा बाहर, अब सीरियल में होगा नया ड्रामा...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शनिवार 19 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October 2024: अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच आएगा बाहर, अब सीरियल में होगा नया ड्रामा...
X
By Gopal Rao

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, पोद्दार हाउस से जहां चारु को देखने लड़के वाले आये हैं और पूरा पोद्दार इनके स्वागत के लिए खड़ा है। यहां कावेरी भी व्हीलचेयर पर आती है। जब फ़ूफासा पूरे परिवार का परिचय करा रहे होते हैं तभी विद्या कावेरी को पीछे कर आगे आ जाती है और अपना परिचय खुद देकर सबका भी करवाती है। इतना ही नहीं विद्या कावेरी के पल्लू से जब घर की चाबी गिरती है तो उसे उठाकर अपनी कमर में लटका लेती है और कावेरी के व्हीलचेयर को भी पीछे कर देती है। अब विद्या की ये हरकतें घरवालों को भी खटक रही हैं और कावेरी भी गुस्से से लाल है। मगर सब लड़के वालों की खातिर चुप हैं। चारु को जो लड़का देखने आया है नीरज वो चारु को पसंद आता है और वो शादी के लिए ”हां” कर देती है। हालांकि नीरज का परिवार काफी पुराने ख्यालों का है, लेकिन नीरज ने चारु को भरोसा दिलाया है कि वो उसके करियर को सपोर्ट करेगा। अब चारु और निरज की तीन दिन में ही सगाई है। ये भी विद्या ने बिना कावेरी से पूछे तय कर दिया है और कावेरी को ये बात भी खटक रही है।

आगे देखेगे कि, अरमान भी अभीरा से कटा-कटा रहने वाला है क्योंकि उसने अभीरा को उसकी पीए से बात करते हुए सुन लिया था जहां अभीरा ने अपनी केस की तारीखें जल्दी शिफ्ट करवाई थी। अब अरमान को पता है कि अभीरा उससे झूठ बोलकर कुछ तो छिपा रही है और इसी बात का एहसास वो बात-बात में अभीरा को करवा रहा है। लेकिन फ़िलहाल अभीरा अरमान के रवैये को समझ नहीं पा रही है। हालांकि दादीसा ने ये रवैया नोटिस कर लिया है और आज वो अरमान से कहती हैं कि तुम उस लड़की से कटे-कटे क्यों हो अरमान! जाओ अपना पति धर्म निभाओ, कुछ है तो उस लड़की से बात करो। इसपर अरमान दादीसा के गले लगकर रोने लगता है। करवा चौथ स्पेशल ट्रैक में आप देखेंगे कि एक तरफ अरमान है जो इस बात से परेशान है कि अभीरा उससे कुछ तो छिपा रही है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा अब अरमान को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने वाली है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अरमान को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने पर क्या नए धमाके होंगे!!

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story