'Viral Girl' Monalisa Video: ब्लैक टॉप पहन मुंबई की सड़कों पर 'Viral Girl' मोनालिसा ने दिखाई बोल्डनेस, नया लुक देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गोल...
'Viral Girl' Monalisa Video: ब्लैक टॉप पहन मुंबई की सड़कों पर 'Viral Girl' मोनालिसा ने दिखाई बोल्डनेस, नया लुक देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गोल...

'Viral Girl' Monalisa Video: मुंबई। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की चर्चा अब हर जगह हो रही हैं. सोशल मीडिया पर तो मोनालिसा छाई हुई हैं. लोग मोनालिसा की कजरारी आंखों पर फिदा हो गए हैं. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद वह अब बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं. मोनालिसा जल्द ही डायरी ऑफ मणिपुर में नजर आएंगी, जिसके लिए एक्टिंग की क्लासेस भी मोनालिसा लेने वाली हैं. इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर मोनालिसा के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब उनका बोल्ड अवतार देखकर लोग हैरान हैं.
दरअसल, एक फैन पेज पर मोनालिसा के नाम से नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका नया बोल्ड लुक देखकर हर किसी को झटका लगा है. महाकुंभ में मोनालिसा सलवार कुर्ते में दिखी थीं, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने ब्रालेट टॉप पहनकर अपनी कातिल अदाएं दिखाई हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ब्लैक कैजुअल आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने ब्रालेट टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी है और ब्लैक ट्राउजर से कैरी किया है. इस लुक को मोनालिसा ने अपने बालों के हेयर स्टाइल से पूरा किया है. उन्होंने अपने बालों को रिबन से स्टाइल किया है और परफेक्ट स्माइल में काफी क्यूट लग रही हैं. यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, मोनालिसा के इस बोल्ड लुक को देखकर फैंस काफी इंप्रेस हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीडियो असली नहीं है. इस वीडियो को डीपफेक के जरिए बनाया गया है. असल में ये वीडियो एक्ट्रेस वामिका गब्बी का है, जो बीते दिनों फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. फिल्म के रिलीज के दिनों में वामिका गब्बी को इस लुक में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस के इसी वीडियो को एडिट करके मोनालिसा का बनाया गया था. इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत के कई सारे वीडियो को एडिट करके मोनालिसा के बनाए गए थे, जिसमें वह नदी किनारे डांस करती दिखीं. किसी वीडियों में वह समंदर किनारे जलवा दिखाती नजर आईं.