Begin typing your search above and press return to search.

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्म के लिए मिली है इतनी फीस, जानें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में

Viral Girl Monalisa: मोनालिसा आज एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। एक वो समय था जब महाकुंभ में मोनालिसा रूद्राक्ष की माला बेचती नजर आ रही थी और एक आज का समय है जब मोनालिसा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मोनालिसा की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। मोनालिसा से अपनी लाइफ में बहुत मेहनत की है माला बेचने से लेकर फिल्मों में जाने तक का सफर मोनालिसा ने अपनी मेहनत से तय किया है। आइए जानते हैं मोनालिसी को उनकी फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है।

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्म के लिए मिली है इतनी फीस, जानें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में
X
By Supriya Pandey

Viral Girl Monalisa: मोनालिसा आज एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। एक वो समय था जब महाकुंभ में मोनालिसा रूद्राक्ष की माला बेचती नजर आ रही थी और एक आज का समय है जब मोनालिसा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मोनालिसा की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। मोनालिसा से अपनी लाइफ में बहुत मेहनत की है माला बेचने से लेकर फिल्मों में जाने तक का सफर मोनालिसा ने अपनी मेहनत से तय किया है। आइए जानते हैं मोनालिसी को उनकी फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है।

वायरल वीडियो के बाद मोनालिसा को एक के बाद एक कई बड़े ऑफर्स मिलने लगे। अब वह अपनी पहली फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सनोज मिश्रा, जो मोनालिसा की प्रतिभा को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। डायरेक्टर ने न सिर्फ मोनालिसा का मेकओवर करवाया, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के हिसाब से प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी दिलवाई है।

अभिनय की कक्षा और नया सफर-

मोनालिसा को डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म के लिए 21 लाख रुपये फीस मिलनी है। जिसमें से उन्हें 1 लाख रुपये एडवांस मिल चुके हैं वे एक ज्वैलरी ब्रांड को भी एंडोर्स कर रही हैं। जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिले हैं। मोनालिसा इन दिनों मुंबई में एक्टिंग क्लास ले रही हैं और एक्टिंग की बारीकियों को सीख रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और रील्स को मिल रहे रिस्पॉन्स से साफ है कि लोग उनकी साधारणता में छिपी खासियत को पसंद कर रहे हैं। उनका आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन फैंस को प्रभावित कर रहा है।

ब्रांडिंग की दुनिया में भी छाईं मोनालिसा-

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही मोनालिसा एक ज्वैलरी ब्रांड का चेहरा बन चुकी हैं। शहर की कई जगहों पर उनके होर्डिंग्स लगे हैं और उनकी मौजूदगी अब विज्ञापन की दुनिया में भी नज़र आने लगी है।

एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि माला बेचने वाली एक लड़की को इतना प्यार और सम्मान मिलेगा। मैं इस प्यार को बनाए रखने के लिए जी-जान से मेहनत करूंगी। आज मोनालिसा उन युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं, जो छोटे शहरों या सामान्य पृष्ठभूमि से आते हुए भी बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि सोशल मीडिया की ताकत, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत किसी की भी किस्मत बदल सकती है।

Next Story