VIDEO: भेष बदलकर ट्रेन में यात्रा करतें दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, क्या थी मज़बूरी... जानिए पूरा मामला
मुंबई 30 मार्च 2022 I बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी डाउन टु अर्थ रहने के लिए जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन हमेशा लोगों और सोसाइटी को करीब से समझने की कोशिश में रहते हैं और यही चीज उनकी एक्टिंग में दिखाई पड़ती है। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई लोकल में सफर किया और उनका ये वीडियो एक फैन ने रिकॉर्ड कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नवाजुद्दीन को सिर पर रुमाल बांधे और आंखों पर काला चश्मा लगाए देखा जा सकता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं. एक्टर मुंबई के मीरा रोड पर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक इवेंट में शिरकत करनी थी, जो वहां से काफी दूर था. ऐसे में इवेंट में पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार के बजाए मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर किया, ताकि वो ट्रैफिक में ना फंसे और इवेंट में टाइम पर पहुंच सकें. मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डाउन-टू-अर्थ नेचर को काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी टी-शर्ट और ट्राउजर पहने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ है और ब्लैक सनग्लासेस भी पहने हैं. वीडियो में आगे नवाजुद्दीन ट्रेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है