Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO-सोनू न‍िगम के साथ मारपीट: MLA के बेटे ने सिंगर पर किया जानलेवा हमला, मंच से दिया धक्का...मामला दर्ज...

VIDEO-सोनू न‍िगम के साथ मारपीट: MLA के बेटे ने सिंगर पर किया जानलेवा हमला, मंच से दिया धक्का...मामला दर्ज...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनके दोस्त पर हमला हुआ है। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में सोनू निगम के एक सहयोगी जख्मी हो गए। सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम की शिवसेना के एक सदस्य के साथ हाथापाई हो गई जिसमें सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए। रब्बानी फिलहाल अस्पातल में भर्ती हैं। इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, यहां मामला सोमवार रात मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान का बताया है। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल सोनू स्टेज पर जाकर सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था और वह स्टेज पर जाने लागा। तभी उसने सोनू की मैनेजर सायरा को स्टेज से उतरने के लिए कहा और जब सोनू मंच नीचे उतर रहे थे, तो उसने सोनू को स्टेज की सीढ़ियों से धक्का दे दिया। सोनू सीढ़ियों से दूर जाकर गिरें। उन्हें चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। सोनू निगम ने घटना के बाद की आपबीती भी बताई। सोनू निगम ने कहा, "कॉन्सर्ट के बाद, मैं स्टेज की सीढ़ियों से उतर रहा था। तभी एक आदमी स्वपनिल प्रकाश फाटेरपेकर ने मुझे पकड़ा। उसने मुझे बचाने आए हरी और रब्बानी को धक्का दे दिया। तब मैं सीढ़ियो से गिर गया। मैंने एक शिकायत दर्ज की है। लोगों को जबरदस्ती सेल्फी लेने से पहले सोचना चाहिए।" सोनू निगम के बॉडीगार्ड स्वपनिल और सोनू के बीच आए। लेकिन स्वपनिल ने बॉडीगार्ड हरी को धक्का दिया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गए। उसके बाद आक्रामक स्वपनिल ने सोनू को हथियाने की कोशिश की। एक बार फिर सोनू को बचाने के लिए उनके दोस्त और सिंगर रब्बानी खान ने स्वपनिल को रोकने की कोशिश की। यह तब था, जब हमलावर ने रब्बानी को धक्का दिया और वह भी सीढ़ियों से 7 फुट दूर जा गिरे। यहां देखिए वीडियो...

सोनू निगम ने चेम्बूर पुलिस स्टेशन में विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल फातेरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चेम्बूर पुलिस ने सोनू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 341 किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना, 323 जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना, 337 ऐसे कृत्य से आहत होना जो मानव जीवन आदि को खतरे में डालता है। के तहत मामला दर्ज किया है।

Next Story