Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो: रवीना टंडन के पिता का निधन, भाई होने के बावजूद एक्ट्रेस ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में...शामिल हुए सेलेब्स

वीडियो: रवीना टंडन के पिता का निधन, भाई होने के बावजूद एक्ट्रेस ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में...शामिल हुए सेलेब्स
X
By NPG News

मुंबई 11 फरवरी 2022 I रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का 11 फरवरी की सुबह निधन हो गया। पूरे परिवार के लिए यह मुश्किल भरी घड़ी है। रवि टंडन 86 साल के थे। उन्होंने मुंबई में अपने निवास स्थल पर अंतिम सांस ली। रवीना ने पिता के साथ की कई तस्वीरें साझा कि और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। उनके घर जाते हुए स्पॉट कई सितारों को किया गया। सबसे पहले पहुंचने वालों में फराह खान और रिद्धिमा पंडित रहीं। फराह, रवीना की करीबी दोस्त हैं। वहीं रिद्धिमा अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस की मैनेजर रह चुकी हैं।

रवीना टंडन के पिता का निधन आज तड़के सुबह हुआ था. रवि टंडन के निधन की खबर सामने आने के बाद फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित रवीना से मिलने गए. रवि को फेफड़े में फाइब्रोसिस था. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. रवीना ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके साथ अपनी कई तस्वीरें साझा कीं. रवीना टंडन ने तस्वीरों के साथ लिखा, "आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा आपकी तरह रहूंगी, मैं कभी जाने नहीं देती. लव यू पापा." रवीना ने इस कैप्शन के साथ पिता के साथ वाली कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें रवीना को पिता के साथ हाथ पकड़े देखा जा सकता है. जबकि एक तस्वीर रवीना के बचपन की है. वह अपने पिता की गोदी में हैं. रवि टंडन 1970-1980 के दशक में भारतीय सिनेमा का एक जाना-माना नाम थे. वह एक निर्देशक, निर्माता और लेखक थे. उन्होंने 'अनहोनी', 'खेल खेल में', 'मजबूर', 'खुद्दार' और 'जिंदगी' समेत कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है.








Next Story