Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO : भारती सिंह ने बनाया मिथुन चक्रवर्ती को 'छोटा बेबी', एक्ट्रेस की बात को सुन शर्म से लाल हुए मिथुन दा

VIDEO : भारती सिंह ने बनाया मिथुन चक्रवर्ती को छोटा बेबी, एक्ट्रेस की बात को सुन शर्म से लाल हुए मिथुन दा
X
By NPG News

मुंबई 1 फरवरी 2022 I कलर्स टीवी पर आ रहे शो 'हुनरबाज... देश की शान' (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा और करण जौहर जज कर रहे हैं। वहीं भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं। अब इनके होने से शो में मस्ती-मजाक होता ही रहता है। उसका वीडियो भी ये लोग पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें भारती क्रू मेंबर्स से मिथुन का डायपर बदलने के लिए कह रही हैं।

दरअसल, भारती सिंह ने 'हुनरबाज... देश की शान' शो के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो इंस्टाग्राम का चाइल्ड फेस फिल्टर यूज कर रही है और इसके कारण मिथुन चक्रवर्ती का चेहरा एकदम बच्चे की तरह लग रहा है. भारती एक्टर से पूछती है, क्या कर रहा था मेरा मिथुन? अले अले चॉकलेट खाएगा? बेबी!' मिथुन चक्रवर्ती इसपर अजीब एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है. उन्हें मालूम नहीं था कि भारती अपने फोन में चाइल्ड फेस फिल्टर लगाकर शूट कर रही थी. इसके बाद कॉमेडी क्वीन कहती है कि थोड़ा सा हस. फिर वो क्रू मेंबर्स से कहती हैं, 'इनका डायपर चेंज करो फटाफट. गीला है.' इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे प्यारा बेबी हमारा. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस दौरान भारती अक्सर बेबी बंप दिखाते हुए फोटोशूट करवाती रहती है. भारती ने बताया था कि उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है. बता दें कि भारती और हर्ष ने खास तरीके से अपने माता- पिता बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर किया था.

Next Story