Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: 15 लोगों ने 15 दिन तक लगातार रेप किया, कैसे साबित करोगे?'....रेप को लेकर अदा शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पर कहीं ये बड़ी बात...

VIDEO: 15 लोगों ने 15 दिन तक लगातार रेप किया, कैसे साबित करोगे?....रेप को लेकर अदा शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पर कहीं ये बड़ी बात...
X
By Gopal Rao

Adah Sharma : मुंबई । 'द केरल स्टोरी' फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन और फातिमा बा का रोल निभाया है। अदा ने कहा कि मेकर्स को इस फिल्म के लिए ऐसी लड़की की जरूरत थी, जो हिंदी और मलयालम दोनों में फिट बैठ सके। चूंकि अदा की मां केरल से हैं, इस वजह से उन्हें थोड़ी बहुत मलयाली आती है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। फिल्‍म को लेकर तमाम तरह के विवाद के बीच मेकर्स ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान अदा शर्मा ने फिल्‍म से जुड़े 32000 महिलाओं की संख्‍या संबंधी विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी। जानिए आखिर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ऐसा क्या कहां...

दरअसल, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं पता आप इस बात को कैसे प्रूव करोगे कि किसी ने आपका रेप किया, 15 दिन तक कई लोगों ने लगातार आपका रेप किया। शालिनी के साथ प्यार में धोखा हुआ है। वो इस बात को कैसे प्रूव करे कि उसके साथ प्यार में धोखा हुआ है। कैसे रजिस्टर किया जाता है। क्या वो काउंट नहीं होता। रेप प्रूव नहीं हो सकता क्योंकि हम लिखकर नहीं बता सकते कि उस लड़के ने किस पोजिशन पर क्या किया। इसलिए मैं उन लड़कियों से मिली जिनके साथ ये सब हुआ है। ये लड़कियां बहुत कुछ डिजर्व करती हैं कि ये यहां आईं और आकर इन सबका सामना कर रही हैं।' अदा शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि वह केरल की पीड़‍ित लड़कियों से मिली हैं और उनसे बातचीत की है। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ बहुत बहादुर लड़कियों से मिली जो अपनी कठिनाइयों के बारे में इंटरव्यू दे रही हैं। बेशक, वह लड़की नहीं जो मैंने फिल्म में निभाई है क्योंकि शालिनी अभी भी अफगानिस्तान की जेल में है। मुझे लगा कि फिल्म के अंत में जिस मां की बेटी ने खुद को फांसी लगा ली थी, वास्तव में दिल को छू लेने वाला सीन था।' नीचे देखिए वीडियो...


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story