Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: 10वीं की छात्रा बनी 'चढ़ती जवानी' गाने की एक्ट्रेस, रातो- रात चमकी किस्मत... जानिए आखिर कौन हैं ये लड़की...

VIDEO: 10वीं की छात्रा बनी चढ़ती जवानी गाने की एक्ट्रेस, रातो- रात चमकी किस्मत... जानिए आखिर कौन हैं ये लड़की...
X
By NPG News

नई दिल्ली I हर हर शंभू गाने को लेकर चर्चा का विषय बनीं सिंगर फरमानी नाज मौजूदा वक्त में भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में फरमानी नाज का लेटेस्ट गाना चढ़ती जवानी रिलीज हो गया है. फरमानी के अन्य सॉन्ग की तरह ये गाना भी शानदार जा रहा है. लेकिन इस गाने के साथ चढ़ती जवानी की एक्ट्रेस वंशिका इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. हर कोई वंशिका के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है. इस बीच हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन हैं वंशिका जो रातों-रात स्टार बन गई हैं.

वैसे तो कहते हैं अगर इंसान में टैलेंट हो और कुछ करने और आगे बढ़ने का जज्बा हो तो फिर कोई मुश्किल भी उसे नहीं रोक सकती है. फरमानी नाज के नए गाने की हीरोइन वंशिका भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो तमाम मुश्किलों के बाद भी अपनी खास पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वंशिका अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं. यूट्यूब पर वंशिका के चैनल का नाम Vanshika Hapur Official Vk है. वंशिका 10वीं क्लास में पढ़ती हैं. वे उत्तर प्रदेश के हापुर की रहने वाली हैं. वंशिका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा- अगर मौका मिला तो फिल्म इंडस्ट्री में अपने मां-बाप के लिए जाऊंगी, क्योंकि मैं बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हूं. फरमानी नाज के वीडियोज में दिखने के बाद से वंशिका हर जगह छाई हुई हैं. फरमानी के साथ वंशिका भी फेमस हो रही हैं. लोग वंशिका को जानने लगे हैं. वंशिका भी सोशल मीडिया के जरिए कायमाबी की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश कर रही हैं. अब देखते हैं कि उनके सपने कितने पूरे होते हैं. देखिए वीडियो...


Next Story