Begin typing your search above and press return to search.

Usha Uthup Husband Death: मशहूर सिंगर उषा उत्थुप पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़े सदमे से पति जानी चाको की हुई मौत...

Usha Uthup Husband Death: मशहूर सिंगर उषा उत्थुप पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़े सदमे से पति जानी चाको की हुई मौत...

Usha Uthup Husband Death: मशहूर सिंगर उषा उत्थुप पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़े सदमे से पति जानी चाको की हुई मौत...
X
By Gopal Rao

Usha Uthup Husband Death: मुंबई। अपनी अलग आवाज के लिए पॉपुलर सिंगर ऊषा उत्थुप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पति जानी चाको उत्थुप का सोमवार को निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली. जानी ने अपने घर पर टीवी देखते हुए बेचैनी की शिकायत की थी. उन्हें करीब के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर उषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप घर में टीवी देख रहे थे. अचानक से उन्हें बेचैनी होनी शुरू हो गई. जैसे ही उनके परिजनों को पता चला तो उन्होंने मौके जानी चाको उत्थुप को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने जानी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि जानी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. जैसे ही यह खबर सामने आई तो म्यूजिक इंडस्ट्री और उषा उत्थुप के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई.

आपको बता दें कि जानी चाको उत्थुप सिंगर उषा उत्थुप के दूसरे पति थे. दोनों की पहली मुलाकात 70 के दशक में हुई थी. जहां उषा म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज पॉप सिंगर हैं तो वहीं उनके पति जानी चाय बागान के क्षेत्र से जुड़े हुए थे. बता दें कि उषा के पहले पति रामू अय्यर थे. दोनों की शादी सिर्फ पांच साल तक चल सकी थी, उसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऊषा के अलावा जानी अपने पीछे दो बच्चों को भी छोड़कर गए हैं.

सिंगर उषा उत्थुप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और जानी चाको उत्थुप का धर्म अलग था.हालांकि उनके रिश्ते के आड़े धर्म कभी नहीं आया था, जब पहली बार दोनों ने शादी करने का फैसला किया तब सिंगर ने जानी से पूछा था कि वो अपने बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे? उनका मतलब था कि जानी किस धर्म का पालन करेंगे? उस वक्त जानी ने बस इतना कहा था कि वो बस बच्चों की तरह पालन-पोषण करेंगे.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story