Begin typing your search above and press return to search.

उर्फी के फैन का गजब का कारनामा: 2000 का नोट लपेट सड़क पर निकला युवक, सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़...देखें...

उर्फी के फैन का गजब का कारनामा: 2000 का नोट लपेट सड़क पर निकला युवक, सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़...देखें...

उर्फी के फैन का गजब का कारनामा: 2000 का नोट लपेट सड़क पर निकला युवक, सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़...देखें...
X
By Gopal Rao

बिहार। उर्फी जावेद का क्या कहना... आए दिन नई-नई चीजों से ड्रेस बनाकर हर किसी को हैरान कर देती हैं। अपनी ड्रेस तैयार करने के लिए ऐसी-ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं है। अब ऊर्फी नहीं बल्कि उनके फैन भी उनसे कम नहीं है। हाल ही में एक युवक अजीबो-गरीब ड्रेस के पहनावा को लेकर सनसनी बन गया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


दरअसल, यहां वीडियो बिहार के भागलपुर जिले का है। अपने आप को ऊर्फी जावेद का फैन बताने वाला B.Ed का छात्र बृजेश कुमार एक बार फिर अजीबो-गरीब कपड़े की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। बीते दिनों अखबार के कॉस्ट्यूम में भागलपुर की सड़कों पर नाचते बृजेश का वीडियो वायरल हुआ था। अब एक बार इसने अलग कारनामा कर दिया है। इस बार बृजेश 2000 के प्रिंट गुलाबी नोट का ड्रेस पहनकर सड़क पर निकल गया। उसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बृजेश के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। बृजेश ने बताया कि उसे उर्फी जावेद के कपड़े बहुत पसंद आते हैं, और उससे मिलने का भी शौक है। वह खुद से कॉस्टयूम डिजाइन करता है। इस तरह के कपड़े देखकर लोग क्या कहते हैं, बृजेश को इसकी परवाह ही नहीं है, शहर के युवा भी बृजेश को अजीबो-गरीब कपड़े में देखकर समर्थन करते भी दिखे।


बृजेश ने बताया कि 2000 के नोट अब देश भर में बंद हो चुके है। जिसको लेकर उसने इस तरह के कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया है। अपने कपड़ों की वजह से बृजेश अब काफी फेमश हो चुका है। इसने जानकारी दी कि वह लगभग एक साल से उर्फी जावेद को फॉलो कर रहा है। वह मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है। वह भविष्य में उर्फी जावेद से मुलाकात भी करना चाहता है। कई लोग उसपर हसंते भी है. लेकिन, इसे उस बात की परवाह नहीं है। इसे अपनी आइडियल उर्फी जावेद से मुलाकात करनी है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story