Urfi Javed Video: हे भगवान!...क्या है ये, उर्फी के नए कारनामे ने मचाया बवाल, पोस्ट देख हो जाएंगे हैरान...
Urfi Javed Video: हे भगवान!...क्या है ये, उर्फी के नए कारनामे ने मचाया बवाल, पोस्ट देख हो जाएंगे हैरान...

Urfi Javed Video: मुबंई. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के नए-नए कारनामे अकसर आते ही तुंरत तेजी से वायरल हो जाते है. उर्फी अपने आउटफिट्स के साथ ऐसा-ऐसा एक्सपेरिमेंट करती है कि देखने वाले की भी तोते उड़ जाते है. अब उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में कुछ ऐसा फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है, हर कोई देखे हैरान रहा गया है. वही उर्फी ने इस लुक के साथ अपने एलर्जी के बारे में भी खुलकर बताया है.
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपनी इस नई लुक में ब्लू कलर की नेट ड्रेस में अपनी कई बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. अपनी इन शानदार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- "इस सुंदर कस्टम पीस को पहने का फैसला किया, लेकिन मेरी एलर्जी के कारण आखिरी क्षण में छोड़ना पड़ा. धन्यवाद डिजाइनर इस खूबसूरत कृति को बनाने के लिए, मुझे 40 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूचि में शामिल करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया. यहां देखिए फोटो-वीडियो...
बता दें कि, उर्फी जावेद इस शानदार फोटोशूट को साझा करते ही कुछ ही घंटो में कमेंट सेक्शन में कमेंट का भंडार लग गया, वहीं उर्फी की एलर्जी की जानकारी सुनने के बाद सबा अली खान पटौदी ने इंस्टाग्राम पर चिंता जताते हुए लिखा- "तुमने तो कमाल कर दिया होगा!... शानदार ड्रेस, जल्दी ठीक हो जाओ, मुझे भी एलर्जी से नफरत है..." वही एक फैन ने लिखा- "हे भगवान", एक और फैन ने लिखा- "आपका जज्बा बहुत पसंद है... निडर और बेबाक, आपका व्यक्तित्व ही आपकी ताकत है," वही तीसरे फैन ने लिखा- "बहुत खूब" "वाह बहुत अच्छी ड्रेस है उर्फी, चौथे फैन ने लिखा- नीले रंग में रानी.