Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed Video: फिर लौटी पुराने अंदाज में उर्फी... बना दी ब्रेड से ऐसी अतरंगी ड्रेस, लेटेस्ट लुक देख लोगों की आंखें रह गई फटी की फटी...

Urfi Javed Video: फिर लौटी पुराने अंदाज में उर्फी... बना दी ब्रेड से ऐसी अतरंगी ड्रेस, लेटेस्ट लुक देख लोगों की आंखें रह गई फटी की फटी...

Urfi Javed Video: फिर लौटी पुराने अंदाज में उर्फी... बना दी ब्रेड से ऐसी अतरंगी ड्रेस, लेटेस्ट लुक देख लोगों की आंखें रह गई फटी की फटी...
X
By Gopal Rao

Urfi Javed Video: मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से खबरों में सुर्खियां बटोरने आ ही जाती हैं. कभी अपने अतरंगी फैशन ड्रेस को लेकर तो कभी किसी से पंगे को लेकर या फिर अपने बयानों की वजह से, लेकिन अब कुछ दिनों से उर्फी की अतरंगी ड्रेस देख लोगों को उतना मजा आना बंद हो गया है. लेकिन अब उर्फी पहले से भी ज्यादा कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई है.

दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उर्फी जावेद ने ब्रेड से बनी ड्रेस में नजर आ रही है. वही इस वीडियो में उर्फी ने ब्रेड को मशीन में सेखकर फिर गुलाबी कलर का रिबन में ब्रेड को बंधकर उर्फी ने एक टॉप और एक स्कर्ट को तैयार किया है. जो कि उर्फी को बेहद हॉट लुक दे रह है. इतना ही नहीं उर्फी ने ड्रेस बनाने से पहले ब्रेड के साथ भी एक और एक्सपेरिमेंट किया है. जी हां... उर्फी ने इस लुक को बेहदर बनाने के लिए ब्रेड में आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका चीन बनाई है. इसके साथ-साथ उर्फी ने गुलाबी रंग के धागे में छोटा-छोटा मोती से माला बनाकर उसे भी ब्रेड वाले इस में क्रेरी किया है. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, उर्फी जावेद ने इस लेटेस्ट वीडियो को साझा करते हुए. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "बहुत बुरा हुआ!! @nikhilkolhe91, हम न तो बहुत खुश थे और न ही बहुत निराश, मतलब ये ठीक-ठाक था! कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन वाला टोस्टर बहुत पसंद आया!... ब्रेड एक्सपायर हो गई है, लेकिन @thehealthfactoryindia की तरफ़ से हेल्दी है."

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story