Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed: उर्फी जावेद का नया बखेड़ा: हरे रंग का जाल पहनकर सड़कों पर निकलीं सोशल मीडिया क्वीन, यूजर्स बोले- अल्लाह इसे...

Urfi Javed: उर्फी जावेद का नया बखेड़ा: हरे रंग का जाल पहनकर सड़कों पर निकलीं सोशल मीडिया क्वीन, यूजर्स बोले- अल्लाह इसे...
X
By NPG News

Urfi Javed : मुंबई I सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी टीवी सीरियल और बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट अदाकारा उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नए लुक से इंटरनेट की दुनिया में फिर एक बार तहलका मचा दिया है। अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के जरिए सुर्खियां बटोरने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. इस बीच उर्फी जावेद की लेटेस्ट तस्वीरें-वीडियो सामने आई हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद एक बार फिर से अतरंगी लुक में नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में उर्फी ने ब्रालेस होकर ग्रीन कलर की रस्सियों को अपने बदन में लपेटा है। उन्होंने स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स पर हरे रंग की रस्सियों से बनी पैंट पहनी है। इसी रस्सी से उर्फी ने टॉप भी बनाकर पहना हे। इस ड्रेस में उर्फी का पूरा बदन साफ दिखाई दे रहा है। देखने का बात ये है कि उर्फी ने इस ड्रेस के साथ एक लंबी चोटी बनाई और उस पर गजरा लगाया है। नीचे देखिए वीडियो...

उर्फी जावेद के इस लुक को देखकर एक बार फिर फैंस की बोलती बंद हो गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में करीना कपूर खान का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, 'करीना ने कहा कि उन्हें मेरा आत्मविश्वास पसंद है। मेरा जीवन अब सफल हो गया है! बाय...कोई मुझे चुटकी काटो।' बता दें कि हाल ही में करीना ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस और आत्मविश्वास की तारीफ की है। इसके बाद से उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। वहीँ एक यूजर ने लिखा, 'अरे इस बैन करो यार'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मछली का जाल कहां से उठाकर आईं। तीसरे ने लिखा, 'टेनिस नेट पहनकर आई ये तो अब बच्चे टेनिस कैसे खेलेंगे।' चौथे यूजर ने लिखा, 'अल्लाह इसे इतने पैसे दे कि यह अपना बदन ढक सके! आमीन'।

Next Story