Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed in IIFA 2025: उतारूं क्या...' अरे बाप रे! उर्फी को देख लोगों ने ये क्या कहा, सैंडल उतारकर मारने लगी, VIDEO वायरल...

Urfi Javed in IIFA 2025: उतारूं क्या...' अरे बाप रे! उर्फी को देख लोगों ने ये क्या कहा, सैंडल उतारकर मारने लगी, VIDEO वायरल...

Urfi Javed in IIFA 2025: उतारूं क्या... अरे बाप रे! उर्फी को देख लोगों ने ये क्या कहा
X

Urfi Javed in IIFA 2025

By Gopal Rao

Urfi Javed in IIFA 2025: मुंबई। आईफा 2025 की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो चुकी है. इस वजह से जयपुर में सितारों का मेला लग गया है. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन समेत तमाम सेलेब्स जयपुर में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस बीच, इस बार उर्फी जावेद भी आईफा के ग्रीन कारपेट पर अपने स्टाइल से हर किसी को हैरान करती हुई नजर आईं. उर्फी ने आईफा के ग्रीन कारपेट पर पहुंचकर अपनी यूनिक ड्रेस में जमकर पोज दिए, लेकिन इस दौरान एक पैपराजी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे वह भड़क गईं.

दरअसल, उर्फी जावेद के गुस्से पर भी लोग अटक गए हैं. उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ग्रीन कारपेट पर एंट्री मारते हुए पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. हुआ ये कि उर्फी आईफा में ब्लैक कलर की ड्रेस पहन एंट्री लेती हैं. इतना ही नहीं, लोग उर्फी जावेद के आउटफिट तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. उर्फी थोड़ा इरिटेट होती हैं और फिर सैंडल से मारने की धमकी देती हैं. कभी मोबाइल छीनकर ले जाने की धमकी देती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी आती हैं, तो पैपराजी चमगादड़ कहने लगते हैं. एक कहता है, “उड़कर दिखाओ.” उर्फी जावेद कहती हैं, “उतारूं चप्पल. मोबाइल छीन कर चीन भाग जाऊंगी.” पैपारीज इसके बाद भी नहीं रुकते. लगातार कमेंट्स करते हैं. उर्फी फिर से अपने सैंडिल की तरफ हाथ बढ़ाकर पैपराजी को मारने का इशारा करती हैं. इस बीच वह फोटो के लिए पोज भी देती हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने इसे उर्फी का वैंपायर लुक बताया. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, उर्फी जावेद ने आईफा में काफी यूनिक लुक कैरी किया. एक्ट्रेस मोनोकिनी स्टाइल की ब्लैक शिमरी ड्रेस में आईफा पहुंचीं. इस ड्रेस के साथ ब्लैक लंबा सा श्रग लगा था और एक्ट्रेस ने सिर पर भी ड्रेस से जुड़ा हुआ कपड़ा था. उर्फी ने इस लुक के साथ ब्लैक कलर की हाई हील्स ही पहनी और बालों को बांधा हुआ था. उर्फी का ये लुक बेशक ट्रोलर्स को पसंद नहीं आया लेकिन फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story