Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed New Look: OMG! उर्फी ने अब बनाया ऐसा डिस्को वाला आउटफिट, VIDEO देख लोग बोले-अरे, कुछ तो...

Urfi Javed New Look: OMG! उर्फी ने अब बनाया ऐसा डिस्को वाला आउटफिट, VIDEO देख लोग बोले-अरे, कुछ तो...

Urfi Javed New Look: OMG! उर्फी ने अब बनाया ऐसा डिस्को वाला आउटफिट, VIDEO देख लोग बोले-अरे, कुछ तो...
X
By Gopal Rao

Urfi Javed New Look: मुंबई। फैशन के साथ हंगामा करने में उर्फी जावेद कभी भी पीछे नहीं रहती है, अब हाल ही में अपने एक और अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से उर्फी फिर से सुर्खियों में आ गई है. इतना ही नहीं उर्फी की नई ड्रेस ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. वही इस वीडियो को देखने के बाद उर्फी का लोग जमकर मजाक भी उड़ रहे है. आप भी नीचें देखिए उर्फी जावेद का नया कारनाम वीडियो...

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस के बार में बात करे तो, उर्फी इस बार अपने आउटफिट पर डिस्को वाली प्लेट लगाकर पहुंची. जब पैप्स ने पूछा कि कितना टाइम लगा तब उर्फी ने बोला कि पूरे 15 दिन लगे हैं. वही उर्फी ने इस ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह ड्रेस इस इंस्टॉलेशन से इंस्पायर है. कार्डबोर्ड पर पहले सर्कल्स बनती है उसके ऊपर फोम लगाकर उसके अंदर LED स्क्रीन लगाई गई. इसके ऊपर ब्लैक फ्रेम लगाई गई. दोनों सर्कल्स को इस तरह से फिट बनाया गया कि दोनों हाथ बाहर आ सके. इससे परे वह कहती है कि वह सिर्फ वीडियो के लिए पोज देती है इसके लिए उर्फी जावेद ने कोई मेहनत नहीं की है. ब्लैक ड्रेस के साथ जब उन्होंने इस सर्कल को स्टाइल किया वह कमाल है. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, उर्फी जावेद ने इस लेटेस्ट वीडियो को साझा करते हुए. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- कोई आइडिया हो तो कमेंट करके बताएं, आज कल दिमाग में कुछ नहीं आ रहा है बॉस, प्रेरणा या विचार डोनो डेड है!...वही उर्फी का ये वीडियो देखकर फैंस बोले-'अरे बहन कुछ तो छोड़ दे'.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story