Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed News: अश्लील तस्वीरें लीक करने की उर्फी जावेद को मिली धमकी, डर से घबराई एक्ट्रेस, जानिए वजह...

Urfi Javed News: अश्लील तस्वीरें लीक करने की उर्फी जावेद को मिली धमकी, डर से घबराई एक्ट्रेस, जानिए वजह...

Urfi Javed News: अश्लील तस्वीरें लीक करने की उर्फी जावेद को मिली धमकी, डर से घबराई एक्ट्रेस, जानिए वजह...
X
By Gopal Rao

Urfi Javed News: मुंबई। सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब फैशन से बवाल मचाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है. हालांकि इस बार अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से नहीं, बल्कि उनके एक गंदी तस्वीरें लीक करने की धमकी दी है. इस बारे में खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस मामले की जानकारी दी है. नीचें पढ़िए क्या है पूरा माजरा...


जानकारी के अनुसार, उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शख्स की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के साथ उर्फी ने कैप्शन भी लिखा है. उर्फी ने लिखा, यह आदमी मुझे हैरेस कर रहा है और कह रहा है कि मेरी तस्वीरें मोर्फ कर देगा और उन्हें अपलोड कर देगा. उर्फी ने साथ ही बताया कि उसने एक तस्वीर मोर्फ भी की है और मुझे भेजी भी है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आज मौजूद टेक्नोलॉजी के साथ यह आदमी क्या कर रहे हैं. मैं ऑफिशियल कंपलेंट करुंगी. लेकिन, लेडिज अगर आप ऐसी स्थिति में हैं तो प्लीज डरें नहीं और जाकर शिकायत कराएं. आप समस्या नहीं हैं, इस तरह के मर्द हमारे समाज पर धब्बा हैं. यहां देखिए उर्फी की वायरल पोस्ट...


बता दें कि, उर्फी ने जो इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयर की, उसके लगभग 4 हजार फॉलोअर्स हैं और वह खुद को एक रील क्रिएटर बताता है. हालांकि अभी तक उस शख्स की पहचान पूरी तरह सामने नहीं आई है. लेकिन उर्फी ने जो कदम उठाए हैं. उससे साफ है कि वह पीछे हटने वाली नहीं हैं.


क्या है मॉर्फिंग मतलब:- किसी की असली तस्वीर को एडिट करके उसे आपत्तिजनक या झूठे तरीके से दिखाना. ये एक गंभीर साइबर अपराध है और इसके लिए भारत में सजा का प्रावधान है. उर्फी जावेद की इस हिम्मत भरी पहल से साफ है कि वे न सिर्फ अपने लिए, बल्कि दूसरी लड़कियों के लिए भी एक मजबूत संदेश देना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर होने वाली ऐसी हरकतें अब आम होती जा रही हैं, लेकिन चुप रहना हल नहीं है आवाज उठाना जरूरी है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story