मुंबई I इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी पहनावे के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी साइकिल की चेन के साथ एक्सपेरिमेंट कर ड्रेस बना लेना तो कभी बिना कपड़ों के केवल एक हाथ से ढ़ककर कैमरा के सामने आ जाना एक्ट्रेस हर बार ऐसा कुछ कर देती हैं जिसके बारे में शायद ही कोई सोच पाए। इधर, इसे लेकर एक तरफ जहां कुछ लोग उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं, कई उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाते हैं। वहीं अब उर्फी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आगे जानिए क्या है पूरा मामला...
दरअसल, सोशल मीडिया पर पर अशलीलता और अवैध हरकतें करती हैं। इसलिए पुलिस ने रविवार 11 दिसंबर को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अंधेरी पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान देशमुख ने लिखित में आवेदन दिया था। 9 दिसंबर को पुलिस को शिकायत मिल गई थी। इसका खुलासा अधिकारियों ने अब जाकर किया है। उर्फी जावेद के कपड़ों पर आए दिन सवाल उठाते रहते हैं। कभी वह साड़ी का पल्लू गिराती हुई एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं तो कभी अतरंगी चीजों से बनी ड्रेस पहनी दिखाई देती हैं। लोग उन्हें ऐसे देखकर गुस्सा भी जाहिर करते हैं लेकिन उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने तो उन्हें वीडियो बनाकर धमकी भी दे दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनको जवाब भी दे दिया था। आपको बता दे कि, इसके पहले उर्फी जावेद के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसमें भी एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं, वह म्यूजिक वीडियो 'हाय हाय ये मजबूरी' की वजह से भी कानूनी पचड़ों में फंस गई थीं। आरोप था कि उन्होंने गाने में रिलीविंग आउटफिट पहना था।