Begin typing your search above and press return to search.

Urfi Javed Bridal Look: किसी राजघराने की बहूरानी बनीं उर्फी जावेद!, दुल्हन की लुक में देख हैरान हुए फैंस, बोले-ऐसी उम्मीद नहीं...

Urfi Javed Bridal Look: किसी राजघराने की बहूरानी बनीं उर्फी जावेद!, दुल्हन की लुक में देख हैरान हुए फैंस, बोले-ऐसी उम्मीद नहीं...

Urfi Javed Bridal Look: किसी राजघराने की बहूरानी बनीं उर्फी जावेद!, दुल्हन की लुक में देख हैरान हुए फैंस, बोले-ऐसी उम्मीद नहीं...
X
By Gopal Rao

Urfi Javed Bridal Look: मुंबई। 'बिग बाॅस ओटीटी' फेम हुई उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन नहीं बल्कि निजी जिंदगी की से खूब छाई हुई है. उर्फी की बीए दिनों एक ऐसी फोटो सामने आई जिसने हर किसी दंग कर दिया. इस वायरल फोटो में सीक्रेट मैन से सगाई करती दिखीं. उर्फी की इस फोटो को देखकर हर तरफ सीक्रेट मैन की चर्चा होने लगी. इतना ही नहीं, लोगो ने ये भी जानना चाहते थे कि क्या सही में उर्फी ने सगाई कर ली है. या फिर ये कोई नया ड्रामा है. लेकिन अब इन सबके बीच उर्फी का एक और फोटो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद इंटरनेट से लेकर लोगों का दिमाग हिल गया है. तो आइए जानते है उर्फी का क्या है नया कारनामा...

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही एक पोस्ट शेयर की है. सामने आई तस्वीरों में उर्फी दुल्हनिया बनी नजर आ रही हैं। गुलाबी लहंगे के साथ शाही गहने पहने उर्फी इतनी खूबसूरत लगीं कि उनके सामने बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हीरोइन के ब्राइडल लुक भी फीके पड़ जाए। ये ब्राइडल लुक उनके नूर को भी चार चांद लगा गया। लुक की बात करें तो उर्फी ने डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत का ब्राइडल लहंगा विएर किया है। गुलाबी रंग वाले इस लहंगे को ट्रेडिशनल के साथ कंटेंपरेरी टच दिया। लहंगे को मोटिफ्स के साथ ही मुगल इनलेय वर्क के साथ सजाया गया है, यानी कि इस पर स्टोन वर्क टेक्नीक का इस्तेमाल हुआ है। इसे पच्चिकरी या पर्चिनकारी के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ सुनहरा क्रिस्टल से सजा ब्लाउज पूरे लुक में और भी ग्रेस ला रहा है। यहां देखिए वीडियो....

बता दें कि, उर्फी के दो दुपट्टे पेयर किए हैं। साइड दुपट्टे को उन्होंने ओपन करके टकइन किया तो दूसरे को सिर पर ओढ़ा जिसका हाथी की डिजाइन वाला बॉर्डर और उसमें लगी लटकन कमाल की लगी। उनके हार से लेकर माथा पट्टी, हाथफूल, नथ और झुमकों तक सबकुछ परफेक्ट लगा। इसके साथ ही हसीना के बालों को मिडिल पार्टीशन करके वैवी कर्ल किया और मेकअप को सटल टोन में रखा। उर्फी का ये लुक हर किसी का दिल जीत रहा है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story