Begin typing your search above and press return to search.

Udaipur Files Controversy: रिलीज से पहले विवादों में 'उदयपुर फाइल्स', जमीनत उलेमा ए-हिंद ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Udaipur Files Ko Ban Karne Ki Mang: फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर विजय राज (Vijay Raj) की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत एस श्रीनेत के निर्देशन में बनी है। लेकिन रिलीज से पहले ही विजय राज (Vijay Raj) की फिल्म विवादों में घिर गई है। जमीनत उलेमा ए-हिंद (Jaminat Ulema-e-Hind) ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर तीन हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

रिलीज से पहले विवादों में उदयपुर फाइल्स, जमीनत उलेमा ए-हिंद ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
X
By Chitrsen Sahu

Udaipur Files Ko Ban Karne Ki Mang: फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर विजय राज (Vijay Raj) की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत एस श्रीनेत के निर्देशन में बनी है। लेकिन रिलीज से पहले ही विजय राज (Vijay Raj) की फिल्म विवादों में घिर गई है। जमीनत उलेमा ए-हिंद (Jaminat Ulema-e-Hind) ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर तीन हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

'कन्हैया लाल मर्डर केस' पर आधारिक है फिल्म

बता दें कि हाल ही में विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' का ट्रेलर (Udaipur Files Trailer) रिलीज किया गया है। जिसमें साफ पता चल रहा है कि 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म (Film Udaipur Files) 2022 के कन्हैया लाल मर्डर केस पर आधारिक है। ऐसे में इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए जमीनत उलेमा ए-हिंद (Jaminat Ulema-e-Hind) ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए तीन हाई कोर्ट दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में याचिका दायर कर दी है।

सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का दावा

जानकारी के मुताबिक, जमीनत उलेमा ए-हिंद (Jaminat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि इस फिल्म में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की क्षमता है। साथ ही यह फिल्म एक खास धार्मिक समुदाय को बदनाम करती है और नफरत को बढ़ावा दे सकती है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म (Film Udaipur Files) के ट्रेलर में इस्लाम के पैगंबर और उनकी पवित्र पत्नीयों के खिलाफ आपत्तीजनक टिप्पणी की गई है, जो देश में शांती और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकता है। इसी को लेकर जमीनत उलेमा ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाई कोर्ट, महाराष्ट्र हाई कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट में तीन याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Film Udaipur Files) को रिलीज करने से रोकने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष आलोक कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Film Udaipur Files) का समर्थन करते हुए जमीनत उलेमा ए-हिंद की निंदा की है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि क्या ये सच है कि सार्वजनिक तौर पर कन्हैया लाल की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उनका फेसबुक पोस्ट कुछ जिहादियं को इस्लाम विरोधी लगा था। क्या कन्हैया की हत्या सर तन से जुदा के नारे को लागू करने के लिए की गई थी। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने आगे कहा कि अगर ये सच है तो ट्रेलर में ऐसा दिखाया गया है और अगर ये सच नहीं है तो भी इसका सामना करना ही होगा। खासतौर पर तब जब ये सामना करना जनहित में हो और लोगों की सुरक्षा के लिए हो। वहीं उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया तो किसी को इसकी रिलीज से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

Next Story