Begin typing your search above and press return to search.

TV Serial Pandya Store: टीवी सीरियल का मोस्ट पॉपुलर शो होने जा रहा बंद, इस दिन देख पाएंगे आखिरी एपिसोड...

टीवी सीरियल फैंस के लिए बड़ा झटका: बंद होने जा रह ये मोस्ट पॉपुलर शो, इस दिन देख पाएंगे आखिरी एपिसोड...

TV Serial Pandya Store: टीवी सीरियल का मोस्ट पॉपुलर शो होने जा रहा बंद, इस दिन देख पाएंगे आखिरी एपिसोड...
X
By Gopal Rao

TV Serial Pandya Store: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'पंड्या स्टोर' टेलीविजन के फेमस शोज में से एक रहा है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी अक्सर टॉप 5 की लिस्ट में रहता है। सोशल मीडिया पर भी 'पंड्या स्टोर' की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में ये शो 5 साल के लीप से गुजरा है। ऐसे में दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, पंड्या स्टोर के फैंस उस वक्त हैरान हुए जब उन्हें पता चला कि अंकित गुप्ता और रुतुजा बागवे स्टारर टीवी शो 'माटी से बंधी दूर' अब 'पंड्या स्टोर' के टाइम स्लॉट में प्रसारित होगा। कई लोगों ने सोचा कि 'पंड्या स्टोर' को शाम के समय के स्लॉट में शिफ्ट किया गया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि ये शो बंद हो रहा है।


फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित चंदेल, प्रियांशी यादव स्टारर टीवी शो 'पंड्या स्टोर' इस महीने के अंत में बंद हो रहा है। शाबाज अब्दुल्ला बदी उर्फ भावेन ने मीडिया पोर्टल से इस शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शो के बंद होने की खबर सभी के लिए हैरान करने वाली इसलिए भी है कि इसने हाल ही में 5 साल का लीप लिया था। ऐसे में शो के कलाकार और क्रू आगामी कहानी के लिए एक्साइटेड थे। हालांकि, उन्हें हाल ही में जानकारी दी गई है कि शो इस महीने के अंत तक बंद हो रहा है।


ये भी बता दें कि शाबाज अब्दुल्ला ने आगे बताया कि शो के कलाकार इस खबर से काफी दुखी हैं, क्योंकि किसी को भी इस तरह के खबर की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने पंड्या स्टोर के खत्म होने के पीछे का कारण आईपीएल 2024 को भी बताया। 'पंड्या स्टोर' ने हमेशा टीआरपी लिस्ट में अपनी अच्छी जगह बनाई। लेकिन आईपीएल 2024 के कारण शो की टीआरपी बुरी तरह प्रभावित हुई थी और यही एक कारण हो सकता है कि चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया। वहीं, अंकित गुप्ता का नया शो 27 मई, 2024 से प्रसारित होना शुरू होगा, पंड्या स्टोर का आखिरी एपिसोड संभवत 26 मई, 2024 (रविवार) को प्रसारित होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story