Begin typing your search above and press return to search.

TRP Report Week 35: TRP की रेस में अनुपमा ने फिर मारी बाजी, तारक मेहता ने बनाई टॉप-2 में जगह, स्मृति ईरानी के शो को तगड़ा झटका

TRP Report Week 35: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report Week 35) जारी हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा (Anupama) नंबर-1 पोज़िशन पर कायम है।

TRP Report Week 35: TRP की रेस में  अनुपमा ने फिर मारी बाजी, तारक मेहता ने बनाई टॉप-2 में जगह, स्मृति ईरानी के शो को तगड़ा झटका
X
By Ragib Asim

TRP Report Week 35: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report Week 35) जारी हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा (Anupama) नंबर-1 पोज़िशन पर कायम है। वहीं लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर टॉप-2 में एंट्री कर चुका है। दूसरी तरफ स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को तगड़ा झटका लगा है और यह फिसल कर चौथे स्थान पर आ गया है।

1. अनुपमा – फिर नंबर वन पर
अद्रिजा रॉय, रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर शो अनुपमा लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस हफ्ते इसकी रेटिंग 2.2 रही। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने राही को डांस प्रतियोगिता में हरा दिया। अब ट्रैक में ट्विस्ट यह है कि अनुपमा अपनी आंखों की रोशनी खो देगी।


2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की धमाकेदार वापसी
पिछले कुछ हफ्तों से थोड़ा पीछे चल रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। शो के नए एपिसोड्स ने दर्शकों को फिर से बांध लिया है। खासकर जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी के मजेदार ट्रैक्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है टॉप 3 पर कायम
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते भी टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब रहा। शो की इस बार की रेटिंग 1.9 रही। कहानी में अक्षरा-अभिर के ट्रैक को दर्शकों का खूब सपोर्ट मिल रहा है।

4. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर था। लेकिन इस बार इसकी रेटिंग गिर गई है। शो को 1.8 रेटिंग मिली है। अब यह चौथे स्थान पर खिसक चुका है।

5. तुम से तुम तक
निहारिका चौकसे और शरद केलकर स्टारर शो तुम से तुम तक ने इस बार फिर टॉप-5 में एंट्री की है। शो को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग मिली। इसने कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के शो उड़ने की आशा को पीछे छोड़ दिया।


बाकी शोज़ की हालत
उड़ने की आशा: इस हफ्ते रेटिंग गिरकर 1.6 रह गई।
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर: इस बार भी 1.2 रेटिंग, लेकिन 14वें से चढ़कर 12वें स्थान पर।
झनक (अरिजीत तनेजा और रिया शर्मा): रेटिंग गिरी और शो 15वें स्थान पर चला गया।
मन्नत (अदनान खान और आयशा सिंह): रेटिंग में सुधार, 19वें से उठकर 16वें स्थान पर।

टॉप 5 शोज़ की TRP लिस्ट (Week 35)
Rank शो का नाम TRP Rating
1 अनुपमा 2.2
2 तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.0
3 ये रिश्ता क्या कहलाता है 1.9
4 क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 1.8
5 तुम से तुम तक 1.7
इस हफ्ते की TRP Report ने साफ कर दिया कि दर्शकों के दिलों पर अनुपमा का दबदबा अभी भी कायम है। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की धमाकेदार वापसी ने भी फैंस को खुश कर दिया है। स्मृति ईरानी का शो थोड़ा पीछे चला गया है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स से रेटिंग्स में फिर से उछाल आ सकता है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story