Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का आज जन्मदिन , कैंसर ने लगा दिया था करियर पर ब्रेक, फिल्म में कर रही हैं वापसी

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का आज जन्मदिन , कैंसर ने लगा दिया था करियर पर ब्रेक, फिल्म में कर रही हैं वापसी
X
By NPG News

नई दिल्ली। मुम्बई एक्स्प्रेस, 1942: अ लव स्टोरी, कच्चे धागे, लज्जा, चैम्पियन, खौफ़, बाग़ी जैसी ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्मों का चेहरा रह चुकीं मनीषा कोइराला का आज जन्मदिन है। मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था। नेपाल की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भारतीय एक्ट्रेस के रूप में नाम कमाया।

मनीषा कोइराला 90 को दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था ,जिनके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते। बेहतीन अभिनय के जरिए मनीषा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया और फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया। आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

साल 1991 में आई फिल्म 'सौदागर' से मनीषा कोइराला ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा था. सुभाष घई निर्मित-निर्देशित 'सौदागर' में मनीषा के अपोजिट विवेक मुश्रान थे. फिल्म में मनीषा की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया।आपको बता दें कि 'सौदागर' फिल्म के 'इलू इलू' गाने से मनीषा कोइराला को एक नई पहचान मिली थी. इसके बाद साल 1994 में मनीषा कोईराला को विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' में देखा गया. इस फिल्म में वह अनिल कपूर अपोजिट नजर आईं. देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गयी

गंभीर बीमारी को मात देकर 52 की उम्र में भी फिट हैं मनीषा

मनीषा कोइराला का नाम एक मजबूत शख्सियत तौर पर भी लिया जाता है। क्योंकि मनीषा ने ओवरी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराने में जिस जज्बे के साथ सफलता हासिल की थी वो वाकई काबिल ए तारीफ थी। ना सिफर् इस बीमारी को एक्ट्रेस ने हराया बल्कि खुद को बैक टू शेप में भी लेकर आईं। इंस्टाग्राम पर मनीषा ने अपने वर्कआउट और फिटनेस रूटीन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उनमें से उनकी बासकेटबॉल खेलते हुए, साइकलिंग, जंगल वॉक करते हुए कई क्लिक्स पोस्ट किए गए हैं। इन तस्वीरों को देखकर वाकई ये लगता है कि 52 की उम्र में भी एक्ट्रेस में खुद को फिट रहने की कला है। ना सिफर् फिटनेस रूटीन बल्कि अपने ग्लैमरस शूट्स की फोटोज भी मनीषा शेयर करती रहती हैं।

Next Story