Begin typing your search above and press return to search.

इस महिला डॉक्टर ने जीता मिस यूनिवर्सल 2022 का खिताब, इनकी खूबसूरती के आप भी हो जाएंगे दीवाने... देखें PHOTOS

इस महिला डॉक्टर ने जीता मिस यूनिवर्सल 2022 का खिताब, इनकी खूबसूरती के आप भी हो जाएंगे दीवाने... देखें PHOTOS
X
By NPG News

नईदिल्ली 4 फरवरी 2022 I दुनिया भर में काफी सारे मॉडलिंग कॉम्पिटिशन और फैशन शो होते रहते हैं, जिनमें पार्टिसिपेंट को उनके टैलेंट की दम पर विनर, फर्स्ट-रनरअप, सेकेंड-रनरअप जैसे खिताब मिलते हैं. ऐसे भी कई कॉम्पिटिशन भी होते हैं, जिनमें लोग एक-एक लेवल पार करके इंटरनेशन कॉम्पिटिशन तक जाते हैं और वहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन फैशन शो या मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में अलग-अलग कैटेगरी भी होती हैं. हाल ही में एक लेडी डॉक्टर ने मॉडलिग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. हिस्सा लेने के बाद जब विनर अनाउंस किए गए तो उन्हें 'मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022' विनर का ताज पहनाया गया. यह महिला डॉक्टर कौन हैं, उनके बारे में भी जान लेते हैं.

कनाडा में आयोजित हुए वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में जहां डॉ शफाक अख्तर ने मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब जीता। तो वहीं लाहौर से ही ताल्लुक रखने वालीं मिस सना हयात ने मिस पाकिस्तान ग्लोबल का खिताब जीता। वहीं नादा खान मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफल रहीं। मिस्टर पाकिस्तान ग्लोबल का खिताब लाहौर से मुहम्मद उमर को गया। अताउल्लाह गुर्जर को मिस्टर पाकिस्तान वर्ल्ड चुना गया।

मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल का खिताब जीतने वाली डॉ. शफाक को मिस पाकिस्तान यूनिवर्स, समन शाह ने ताज पहनाया। शफाक काफी स्टाइलिश हैं। डॉक्टरी के प्रोफेशन के अलावा शफाक को घूमना और फोटो खिंचवाना काफी पसंद है। उन्होंने हॉस्पिटल के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। हालांकि शफाक सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3000 के आसपास फॉलोवर्स हैं।

मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल डॉ. शफाक ने खिताब जीतने के बाद कहा कि, 2022 की ब्यूटी क्वीन बनना उनके लिए एक सम्मान की बात है। भविष्य में मैं कई इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करूंगी और अपने देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगी। मेरी इस सफलता ने मेरा आत्मविश्वास और भी अधिक बढ़ा दिया है और मुझे उम्मीद है, भविष्य में भी मुझे इस तरह की सफलताएं मिलती रहेंगी।

मिस पाकिस्तान, मिस्टर पाकिस्तान और मिसेज पाकिस्तान के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के लिए पुरस्कार समारोह लाहौर में आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्लैमर जगत की हस्तियों ने भाग लिया था। पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन शायरा राय बनीं। पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनीं शायरा सिंगर और एक्टिंग भी करती हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई दुबई में हुई है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में कुछ फिल्मों में काम किया है।

Next Story