Begin typing your search above and press return to search.

शख्स ने की 27 शादियां, 150 बच्चे... बेटे ने बताया, पापा ने इतनी शादी क्यों की…बेहद दिलचस्प है परिवार की कहानी, पढ़िए

शख्स ने की 27 शादियां, 150 बच्चे... बेटे ने बताया, पापा ने इतनी शादी क्यों की…बेहद दिलचस्प है परिवार की कहानी, पढ़िए
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 फरवरी 2022 I दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार तो लोग ऐसा काम कर जाते हैं, जिसके बारे में जानकर-सुनकर काफी हैरानी होती है. कनाडा में भी एक शख्स ने कुछ ऐसा किया है, जो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि विंस्टन ब्लैकमोर नाम के शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हैं. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला

मॉरमॉन कम्युनिटी में पली-बढ़ी मैरी जेन कहती हैं कि बचपन में उनके पास भाई-बहनों की एक पूरी फौज थी. जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता की 12 पत्नियां थीं और उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे. हालांकि, बाद में पिता ने कई और शादी की और भाई-बहनों की संख्या 150 तक पहुंच गई.मैरी जेन की मां विंस्टन ब्लैकमोरे की पहली पत्नी थीं, जिससे उन्होंने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 साल की उम्र में शादी की थी. मैरी कहती हैं कि 26 साल की उम्र में पिता को बिशप बना दिया गया. इसके बाद 1982 में जब मां प्रेग्नेंट थीं, पिता ने अपनी क्रिस्टीना से दूसरी शादी कर ली. फिर मैरी एन उनकी तीसरी पत्नी बनीं. जबतक मैरी 8 साल की हुईं उनके पिता ने अपनी चौथी और पांचवीं शादी भी कर ली. धीरे-धीरे परिवार बढ़ता गया और मैरी के भाई-बहनों की संख्या भी बढ़ती चली गई. अबतक मैरी के पिता विंस्टन 27 शादियां कर चुके हैं, जिससे उनके 150 बच्चे हैं.

कहती हैं की घर में महिलाओं के लिए नियम सख्त थे. मेकअप और स्टाइलिश बाल कटाने पर प्रतिबंध था. हमें अपनी गर्दन से लेकर कलाई और टखनों तक को ढंकना पड़ता था. सिगरेट, शराब, चाय और कॉफी पर प्रतिबंध था. घर में टीवी, गाने, उपन्यास पर भी बैन था.वो कहती हैं की हमारा खाली समय वाद्ययंत्र बजाने, गाने और नृत्य करने में बीतता था. हालांकि, नियम भले सख्त थे लेकिन उनका बचपन काफी सुखद रहा. अपने भाई-बहनों, चचेरे भाइयों और दोस्तों के साथ खेलते-कूदते मैरी का वक्त बीत गया. लेकिन उन्हें बाहरी लोगों को बताने में संकोच होता था कि पिता की कितनी पत्नियां हैं. वैसे भी बहुपत्नी रखना अवैध था. मैरी आगे बताती हैं 2017 में, पिता पर बहुविवाह का आरोप लगा. फिर 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया और छह महीने की नजरबंदी दी गई. कनाडा में एक सदी से भी अधिक समय से यह पहली बहुविवाह की सजा थी. मैरी के मुताबिक, पिता ने केवल कानूनी रूप से मेरी मां से शादी की थी, और बाकी उनके "आध्यात्मिक विवाह" थे



Next Story