The Kerala Story Tax Free: फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर CM ने की बड़ी घोषणा, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर कहा- 'लव जिहाद', धर्मांतरण और...'
The Kerala Story Tax Free : मुंबई I फिल्म 'द केरल स्टोरी' की खूब विवादों में घिरा हुआ है। फिल्म शुक्रवार 5 मई को रिलीज किया गया है। बीते दिन रिलीज होने के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा की खूब तारीफ हो रही है और इस बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसका ऐलान शनिवार 6 मई को ट्विटर पर एक वीडियो सन्देश के माध्यम से CM शिवराज सिंह चौहान ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने कहा- 'द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षडयंत्र को उजाकर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां, लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, ये फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म जागरुक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए। बालकों को भी, बच्चों को भी, बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।' देखिए वीडियो...
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2023
फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर ये है दर्शकों की प्रतिक्रिया...
निर्माता विपुल अमृत लाल और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस समय देश के सिनेमाघरों में धूम मचा रही रही, विरोध और समर्थन के बीच जो दर्शक इसे देखकर आ रहा हैं वो इसकी तारीफ ही कर रहा है, दर्शकों की राय में धर्मांतरण जैसे समाज विरोधी मुद्दे पर बनी फिल्म के कई सीन फ्रीज कर देते हैं।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की पहले दिन की कमाई...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अपने पहले दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है। लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग 'द केरल स्टोरी' का तुलना पिछले साल आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से कर रहे हैं, और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं। इसी के साथ ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के ऑफिशियल कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी...
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर बेस्ड है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में आ गई थी। एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था। फलिहाल फिल्म तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है।