The Kerala Story: कॉलेज के हॉस्टल में ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मारपीट, छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर भिड़ंत, कई घायल, 10 पर कार्रवाई...
The Kerala Story: कॉलेज के हॉस्टल में ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मारपीट, छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर भिड़ंत, कई घायल, 10 पर कार्रवाई...
The Kerala Story : जम्मू-कश्मीर I सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी पर विवाद को लेकर मेडिकल के दो छात्र गुट भिड़ गए। पांच छात्र घायल हुए हैं जिनमें से एक गंभीर है। उसके सिर में 12 टांके लगे हैं। हमले के विरोध में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक प्रदर्शन चला। छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बख्शी नगर थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
J-K: 5 medical students injured in scuffle between two groups over 'The Kerala Story'
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hVzq9lqU5J#TheKeralaStory #Studentsprotest #JammuandKashmir pic.twitter.com/wz91WSmbbo
दरअसल, यह मामला जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां बॉयज हॉस्टल में द केरल स्टोरी फिल्म के चलते छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं। इसी के साथ एमबीबीएस के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आईं। प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में फिल्म को लेकर बवाल शुरू हुआ। इतना ही नहीं छात्रों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है। अब प्रदर्शनकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के बाद एसएसपी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में हाथापाई की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।