Begin typing your search above and press return to search.

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में वरुण धवन करेंगे पोल डांस, ‘बेबी जॉन’ टीम का धमाल अगले एपिसोड में...

The Kapil Sharma Show: इस वीकेंड पर कपिल के शो में कॉमेडी और एक्शन का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलेगा। बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार वरुण धवन, अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ शो में शिरकत करेंगे।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में वरुण धवन करेंगे पोल डांस, ‘बेबी जॉन’ टीम का धमाल अगले एपिसोड में...
X
By SANTOSH

The Kapil Sharma Show: मुंबई। टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमेशा अपने दर्शकों को हंसी का तड़का देने के लिए तैयार रहता है। हाल ही में शो पर बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा ने शिरकत कर अपनी बातों और दिलचस्प खुलासों से सबका दिल जीत लिया। अब, फैंस के लिए इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अगले एपिसोड के मेहमानों की घोषणा हो चुकी है, और यह एपिसोड वाकई धमाकेदार होने वाला है।

वरुण धवन और ‘बेबी जॉन’ टीम मचाएगी धमाल

इस वीकेंड पर कपिल के शो में कॉमेडी और एक्शन का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलेगा। बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार वरुण धवन, अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ शो में शिरकत करेंगे। वरुण के साथ फिल्म की एक्ट्रेसेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी, साथ ही फिल्म के को-प्रोड्यूसर एटली कुमार भी शो में मौजूद रहेंगे।

यह एपिसोड न सिर्फ हंसी का पिटारा होगा, बल्कि दर्शकों को पोल डांस का अनोखा अनुभव भी मिलेगा। जी हां, वरुण धवन शो में पोल डांस करते नजर आएंगे। उनकी परफॉर्मेंस देखकर दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

कब और कहां देखें कपिल शर्मा का नया एपिसोड?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यह नया एपिसोड 14 दिसंबर, शनिवार को रात 8 बजे स्ट्रीम होगा। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। इससे पहले, रेखा वाले एपिसोड का आनंद लेते हुए फैंस उनके ऑरा और चार्म को सराह सकते हैं।

रेखा ने अपने एपिसोड में कई मजेदार किस्से शेयर किए, जिससे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। अब वरुण धवन और उनकी टीम का इंतजार है, जो कपिल के साथ मिलकर मस्ती और हंसी का डबल डोज देने वाली है।

कपिल का शो: कॉमेडी, मस्ती और सुपरस्टार्स का परफेक्ट डेस्टिनेशन

हर हफ्ते, यह शो बॉलीवुड के बड़े सितारों को अपने मंच पर लाकर दर्शकों का मनोरंजन करता है। वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ टीम की मस्ती और कपिल शर्मा के जोक्स का यह मिक्सचर एपिसोड को और भी खास बना देगा। तो, अगर आप भी कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के दीवाने हैं, तो इस वीकेंड ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को मिस न करें।

हंसी और मस्ती के इस अगले धमाके के लिए तैयार रहिए!

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story