Begin typing your search above and press return to search.

सलमान खान के खिलाफ केस लड़ रहे वकील की कार ने पुलिस कॉन्स्टेबल को उड़ाया, आरक्षक की हुई मौत...

सलमान खान के खिलाफ केस लड़ रहे वकील की कार ने पुलिस कॉन्स्टेबल को उड़ाया, आरक्षक की हुई मौत...
X
By NPG News

जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है। घटना के बाद जख्मी कॉन्स्टेबल को एम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चला रहे एक वकील को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह वही वकील है जो काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ बिश्नोई समाज की ओर से केस लड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के नाका संख्या तीन पर शुक्रवार रात को 27 साल के कांस्टेबल रमेश सारण केतू बालेसर ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक कार 100 से ज्यादा की स्पीड से आई डिवाइडर पर खड़े कांस्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछल कर डिवाइडर पार जा गिरी। रात को मौके पर तैनात एएसआई कानाराम ने बताया कि रात करीब 11.40 बजे कार की स्पीड बहुत तेज थी। मौके पर मौजूद घायल कांस्टेबल को एम्स लेकर गए, जहां उसके सिर, रीढ़ की हड्डी सहित कई जगह चोटें आई। इलाज के दौरान घायल कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चलाने वाले अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना में पुलिस ने धारा 279, 304 A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Next Story