Begin typing your search above and press return to search.

Tara Sutaria Oops Moment: भीड़ के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई तारा सुतारिया! छुपते-छुपाते निकली, देखिए वीडियो...

Tara Sutaria Oops Moment: भीड़ के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई तारा सुतारिया! छुपते-छुपाते निकली, देखिए वीडियो...

Tara Sutaria Oops Moment: भीड़ के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई तारा सुतारिया! छुपते-छुपाते निकली, देखिए वीडियो...
X
By Gopal Rao

Tara Sutaria Oops Moment: मुंबई। बॉलीवुड की खुबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपने फोटो और वीडियो के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में तारा एक इवेंट में ब्लैक गाउन में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती और एलिगेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. लेकिन इस दौरान सुपर स्टाइलिश लुक से वाहवाही की लुटाने की जगह एक्ट्रेस तारा की बड़ी परेशानी कड़ी हो गई. क्योंकि वहां मौजूद भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि पैरिजन भी देख हैरान रहा गए.

दरअसल, एक्ट्रेस तारा की लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक रंग की ब्यूटी बनने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी, और साथ में चमचमाती जूलरी पहकर रौब झाड़ती नजर आईं. पर वो अलग बात है कि भीड़ ने उनके कॉन्फिडेंस को डगमगा दिया, जिसके बाद उनका अंदाज कमजोर पड़ गया. जी हां, अपने इस अंदाज का रौब दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस तारा सुतारिया को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद तारा एक अपने सीने पर रखा भीड़ से छुपते-छुपाते वहां से निकल जाती है. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, ​जहां एक्ट्रेस तारा का लुक देख लोगों ने तारीफ कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की इस लुक को देखकर कई लोग ने जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने कहा, 'कपड़ों का रोल हाथों को करना पड़ रहा है.' तो वही दुसरे ने कहा, 'ऐसी ड्रेस पहनती ही क्यों हो कि बाद में छिपाना हो.' जबकि एक अन्य यूजर ने तारा पर तंज कसते हुए कहा, 'देखो इनको शर्म भी आती है.'

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story