Tanya Mital के फैशन की खुली पोल,पेमेंट पर उठा बड़ा सवाल, स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा
Tanya Mital outfits controversyस्टाइलिस्ट रिद्धिमा ने खुलासा किया कि बिग बॉस में समय पर आउटफिट डिलीवर करने के बावजूद उनका पूरा भुगतान नहीं किया गया।तान्या मित्तल से जुड़ा है नाम, जानें क्या है पूरा मामला।

Tanya Mital outfits controversyके फैशन की खुली पोल,पेमेंट पर उठा बड़ा सवाल, स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा बिग बॉस फेम तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी अपनी हरकतों से चर्चा में है।इतने बड़े रियलिटी शो में तान्या ने अपनी ज्वैलरी और ड्रेस से लोगों को अपनी ओर खींचा। अपने तो अरबपत्ति बताने वाली तान्या मित्तल पर पैसों के लेकर आरोप लग रहे है।तान्या ने शो में बेहतरीन कपड़े पहने थे। ये कपड़े तैयार करने में कई क्रिएटिव स्टाइलिस्ट का रोल अहम होता है। इसी बीच शो से जुड़ी स्टाइलिस्ट रिद्धिमाशर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें अब तक शो की टीम की तरफ से पूरा पेमेंट नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में रिद्धिमा ने बताया कि उन्होंने कंटेस्टेंट को समय पर सभी आउटफिट्स डिलीवर किए, फिर भी पैसा पूरा नहीं मिला है।
स्टाइलिस्ट का पैसा मार गई तान्या मित्तल
रिद्धिमा के अनुसार,बिग बॉस में स्टाइलिस्ट को एक सप्ताह का भुगतान 50,000 रुपये मिलता है। उन्होंने शो के लिए कई आउटफिट तैयार किए, जिनमें से कई बहुत महंगे थे। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि लहंगा ही 58,000 रुपये का था। रिद्धिमा का कहना है कि उन्होंने शो की तुलना में काफी कम चार्ज किया, लेकिन इसके बावजूद उनका भुगतान समय पर नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अभी भी कई पेमेंट्स क्लियर नहीं हुए हैं, जिनमें ग्रैंड फिनाले का आउटफिट और कंटेस्टेंट के भाई के लिए बनाया गया खास लुक भी शामिल है।
रिद्धिमा के पोस्ट में उन्होंने लिखा—
मैंने बहुत कम चार्ज किया, लेकिन अभी तक कुछ भुगतान बाकी है। ग्रैंड फिनाले का आउटफिट भी शामिल है। मैंने समय पर हर काम किया, फिर भी इस तरह का रवैया दिखाया गया। एक घंटे में तैयार करवाए गए आउटफिट, फिर भी लटका पेमेंट ,अपने पोस्ट में रिद्धिमा ने यह भी बताया कि उनसे कई बार बेहद कम समय में कपड़े तैयार करवाए गए। कई मौके ऐसे आए जब उन्हें लगभग असंभव समय सीमा में डिलीवरी देनी पड़ी।मुझे सुबह 11 बजे कॉल आया और कहा गया कि 1:30 बजे के लिए आउटफिट चाहिए। मैंने सिर्फ एक घंटे में सब कुछ तैयार कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि न सिर्फ उन्होंने आउटफिट तैयार किए, बल्कि कई बार पोर्टर यानी डिलीवरी सर्विस का भुगतान भी उन्होंने खुद ही किया।कपड़े भेजने के लिए पोर्टर का भुगतान भी मैंने खुद किया, उन्होंने पोस्ट में कहा।समय पर डिलीवरी, फिर भी अनप्रोफेशनल रवैया?
रिद्धिमा के अनुसार, उन्होंने कभी भी देरी नहीं की और हर दिन समय पर आउटफिट्स तैयार किए। रिद्धिमा का कहना है कि उन्होंने हर चुनौती के बावजूद अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा किया। इसके बावजूद उन्हें भुगतान नहीं मिलना उनके लिए बहुत निराशाजनक रहा। वह कहती हैं कि इतने बड़े शो में काम करने के बाद भी इस तरह का अनुभव होना परेशान करने वाला है।
रिद्धिमा ने क्यों उठाई अपनी बात?
सोशल मीडिया पोस्ट में रिद्धिमा ने साफ कहा है कि उन्होंने कम चार्ज करके भी काम किया, क्योंकि वह कंटेस्टेंट को सपोर्ट करना चाहती थीं। लेकिन समय पर पेमेंट ना मिलना उन्हें गलत लगा। इसीलिए उन्होंने सार्वजनिक पोस्ट क, ताकि बाकी कलाकार और स्टाइलिस्ट भी अपनी मेहनत समझें और इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज़्म को लेकर जागरूकता बढ़े।उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी संकेत दिया कि अब वह ऐसे प्रोजेक्ट्स में तभी कदम रखेंगी, जहां उनकी मेहनत और समय की कद्र हो।
बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में न सिर्फ अपनी बातों को लेकर बल्कि अपनी साड़ियों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने दावा किया था कि वह शो में 800 साड़ी लेकर आई हैं। इस पोस्ट पर बिग बॉस टीम या शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है। लेकिन जैसे ही यह खबर फैलने लगी है, उम्मीद है कि शो की टीम जल्द अपनी तरफ से सफाई दे सकती है या भुगतान से जुड़ी स्थिति स्पष्ट कर सकती है।
