Begin typing your search above and press return to search.

Tanvi Thakkar: 38 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस जल्द बनने वाली हैं मां, गोद भराई की तस्वीरें-वीडियो हो रही वायरल...देखें...

Tanvi Thakkar: 38 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस जल्द बनने वाली हैं मां, गोद भराई की तस्वीरें-वीडियो हो रही वायरल...देखें...
X
By NPG News

मुंबई I टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार' में की मशहूर एक्ट्रेसतन्वी ठक्कर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई की रस्म एंजॉय की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

तन्वी ठक्कर ने बीते दिन यानी 22 अप्रैल 2023 को अपनी गोद भराई की रस्म एंजॉय की। एक्ट्रेस की गोद भराई के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी, जिसमें कई सेलेब्स भी नजर आए थे। होने वाली मां ने अपनी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ इस पल को बहुत एंजॉय किया। तन्वी ठक्कर ने येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी।

जिसे उन्होंने पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। गोल्ड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तन्वी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।

गोद भराई की रस्म में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सुनायना फौजदार और वाहबिज दौरबजी समेत कई एक्ट्रेसेस पहुंची थीं। सुनायना और वाहबिज ने प्रेग्नेंट लेडी बनकर तन्वी के लिए एक प्यारा परफॉर्मेंस दी।

जिसे देख तन्वी की आंखों में आंसू आ गए थे। तन्वी ठक्कर ने साल 2021 में आदित्य कपाड़िया से शादी की थी।

आदित्य और तन्वी ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। आदित्य 'शाका लाका बूम बूम', 'जस्ट मोहब्बत', 'जानवर', 'बस एक चांस' जैसी फिल्म और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।

बात करें तन्वी के वर्क फ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया था। उन्होंने शो में शिवानी का रोल प्ले किया था। तन्वी 'बहू हमारी रजनीकांत', 'पवित्र रिश्ता', 'सास बिना ससुराल', 'मधुबाला' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

Next Story