Begin typing your search above and press return to search.

Tanushree Dutta viral video: मैं टूट चुकी हूं… मैं बुरी तरह परेशान हूं, रोते हुए वीडियो में तनुश्री दत्ता का वीडियो वायरल

Tanushree Dutta Emotional Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक भावुक वीडियो वायरल, जिसमें उन्होंने लगातार हो रही मानसिक प्रताड़ना का खुलासा किया और मदद की गुहार लगाई।

Tanushree Dutta viral video: मैं टूट चुकी हूं… मैं बुरी तरह परेशान हूं, रोते हुए वीडियो में तनुश्री दत्ता का वीडियो वायरल
X
By Ragib Asim

Tanushree Dutta Emotional Video: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में वह रोते हुए दिखाई देती हैं और दावा करती हैं कि उन्हें उनके ही घर में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। तनुश्री ने कहा कि यह सब 2018 से चल रहा है, जब उन्होंने 'MeToo' के तहत आवाज उठाई थी।

अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता......

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में तनुश्री ने लिखा- "मैं इस लगातार हो रहे उत्पीड़न से अब बहुत परेशान हो चुकी हूं। यह सब 2018 से चल रहा है, जब मैंने MeToo के तहत आवाज उठाई थी। आज तंग आकर मैंने पुलिस को बुलाया है। कृपया कोई मेरी मदद करे।" तनुश्री वीडियो में स्पष्ट रूप से बेहद तनाव और थकावट में नजर आती हैं। उनका दावा है कि पिछले कई वर्षों से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

पुलिस को बुलाया, लेकिन FIR के लिए जाना पड़ेगा थाने

तनुश्री ने वीडियो में बताया कि उन्होंने हाल ही में पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्वयं पुलिस स्टेशन जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा, मैं शायद कल या परसों जाऊंगी, क्योंकि फिलहाल मेरी तबीयत ठीक नहीं है। पिछले चार-पांच सालों में मुझे इतनी तकलीफ दी गई है कि अब सहन करना मुश्किल हो गया है।



तनाव से बिगड़ी तबीयत, घर की हालत भी दयनीय

तनुश्री ने यह भी बताया कि तनाव की वजह से उनकी शारीरिक हालत खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह काम करने की स्थिति में नहीं हैं और उनका घर गंदगी से भर चुका है। मैं बीमार पड़ चुकी हूं और कोई काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरी तरह से गंदा हो चुका है। मैं हाउस हेल्प भी नहीं रख सकती, क्योंकि मेरे खिलाफ साजिश के तहत कुछ खास लोगों को मेरे घर में काम पर लगाया गया। वे घर से सामान चुरा ले जाती थीं। अब मुझे सारा काम खुद करना पड़ रहा है। मैं अपने ही घर में बेहद परेशान हूं। कृपया कोई मेरी मदद करे।

2020 से सुन रही हूं धमाकों जैसी आवाजें

वीडियो के अंत में तनुश्री ने बताया कि 2020 से वह रोज़ाना अजीब-अजीब आवाजें सुनती रही हैं, जैसे कि छत के ऊपर धमाके हो रहे हों या दरवाजे पर कोई ज़ोर से वार कर रहा हो। मैंने कई बार बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत की, लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो शिकायत करना ही बंद कर दिया।"

तनुश्री दत्ता का वायरल वीडियो ना केवल उनके संघर्ष को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि 'MeToo' जैसे मूवमेंट का साहसिक कदम उठाने के बाद भी महिलाएं किस प्रकार लंबे समय तक उत्पीड़न का सामना करती हैं। अब देखना होगा कि क्या इस बार उनकी बात सुनी जाती है और उन्हें इंसाफ मिलता है या नहीं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story