Tanishaa Mukerji Video: फैशन नहीं, बुढ़ापे में अश्लीलता...' इस एक्ट्रेस ने अश्लील ड्रेस पहन फैशन इवेंट में पहुंचीं, लुक देख जमकर भड़के यूजर्स, बोले- भूखी बकरी...
Tanishaa Mukerji Video: फैशन नहीं, बुढ़ापे में अश्लीलता...' इस एक्ट्रेस ने अश्लील ड्रेस पहन फैशन इवेंट में पहुंचीं, लुक देख जमकर भड़के यूजर्स, बोले- भूखी बकरी...

Tanishaa Mukerji Video: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह इवेंट्स वगैरह में अक्सर स्पाॅट होती रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में तनीषा मुखर्जी एक इवेंट में स्पाॅट हुईं, जहां उनकी अतरंगी ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस इस दौरान नेट का ऐसा आउटफिट पहने दिखीं, जिसे देख लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.
तनीषा मुखर्जी ने पार्टी की थीम के हिसाब से ही आउटफिट चुना था, लेकिन ये काफी बोल्ड था। एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक मेश मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिस पर बड़े आकार के सफेद कपड़े के गुलाब लगे हुए थे, जिन्हें स्ट्रेटिजी के हिसाब से ऊपरी हिस्से और पीछे की तरफ लगाया गया था। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी और सिर पर एक ड्रामेटिक फेसिनेटर के साथ पूरा किया। देखिए वीडियो...
जैसे ही इवेंट में तनीषा ने एंट्री ली, उनके आउटफिट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर भी लोग उनके लुक पर कमेंट करने से नहीं चूके। जहां कुछ लोगों ने फैशन-फॉरवर्ड रिस्क की तारीफ की, वहीं कुछ का कहना था कि ये एक्ट्रेस का ये लुक 'अश्लील' है। कई लोगों ने उनकी पसंद की तुलना ऊर्फी जावेद से की, जो अपने अलग-अलग तरह के फैशन ऑप्शन्स के लिए जानी जाती हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'एक और उर्फी जावेद की जरूरत नहीं है।' एक अन्य ने लिखा- 'ये बहुत लंबे समय से अटेंशन चाह रही थीं।' एक और यूजर लिखता है- 'जब आपको कोई मेट गाला में ना बुलाए।' एक ने लिखा- 'वाहियात... तनीषा से कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी।' वीडियो पर और भी यूजर्स ने कमेंट करते हुए तनीषा के लुक पर निराशा और नाराजगी जाहिर की है।