Begin typing your search above and press return to search.

Manoj Bharathiraja Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका! एक्टर मनोज भारतीराजा का हार्ट अटैक से निधन, परिवार सदमे में!

Manoj Bharathiraja Passes Away: तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज भारतीराजा का मंगलवार शाम चेन्नई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। 48 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Manoj Bharathiraja Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका! एक्टर मनोज भारतीराजा का हार्ट अटैक से निधन, परिवार सदमे में!
X
By Ragib Asim

Manoj Bharathiraja Passes Away: तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज भारतीराजा का मंगलवार शाम चेन्नई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। 48 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। मनोज ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता और दिग्गज फिल्ममेकर भारतीराजा की फिल्म ताज महल से की थी। उनकी अचानक मौत से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज के मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि की और बताया कि हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी।

बाईपास सर्जरी के बाद हार्ट अटैक

मनोज के मैनेजर ने बताया, "कुछ दिन पहले मनोज की बाईपास सर्जरी हुई थी और वह रिकवरी की राह पर थे। मंगलवार शाम अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ा, जिसके बाद उनकी जान नहीं बच सकी। भारतीराजा सर अपने बेटे के घर नीलंकरई की ओर जा रहे हैं। अंतिम संस्कार की तैयारियों पर अभी फैसला होना बाकी है।" मनोज अपने पीछे पत्नी नंदना और दो बेटियों, अर्शिता और मथिवथानी, को छोड़ गए हैं।

मनोज का फिल्मी सफर

मनोज भारतीराजा ने 1999 में अपने पिता की फिल्म ताज महल से तमिल सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक हिट हुआ था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद मनोज ने अल्लू अर्जुना, समुधिरम, और वरुशमेल्लम वसंतम जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए। उन्होंने सपोर्टिंग रोल में भी अपनी छाप छोड़ी, जिनमें चैम्पियन, ईश्वरन, मानाड्डू, और विरुमन शामिल हैं। मनोज ने मशहूर डायरेक्टर शंकर की फिल्म एनथीरन में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया था। उनकी आखिरी परियोजना 2024 में रिलीज हुई तमिल वेब सीरीज स्नेक एंड लैडर्स थी।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

मनोज की मौत की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर शोक जताया, "मनोज भारतीराजा के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उन्होंने ताज महल से डेब्यू कर अपनी पहचान बनाई थी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।" म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा ने भी कहा, "मेरे दोस्त भारतीराजा के बेटे की मौत से स्तब्ध हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।" एक्टर विजय, सूर्या और कमल हासन ने भी मनोज को श्रद्धांजलि दी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story